Apple Income From India:भारत में एप्पल को रिकॉर्ड कमाई, टिम कुक बोले डबल डिजिट में बढ़ा बिजनेस

Apple Income From India: भारत के साथ-साथ मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑलटाइम हाई कमाई की है।

एप्पल की बढ़ी कमाई

Apple Income From India:एप्पल के लिए भारत कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है। और उसके बिजनेस में डबल डिजिट में ग्रोथ हुई है। कंपनी ने भारत के साथ-साथ मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑलटाइम हाई कमाई की है। हालांकि भारत से कितनी कमाई हुई है। इसे बारे में कंपनी ने जानकारी नही दी है। एप्पल का त्रैमासिक राजस्व सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

संबंधित खबरें

भारत को लेकर क्या बोले टिम कुक

संबंधित खबरें

एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि राजस्व के मामले में भारत में वृद्धि हुई। दिसंबर तिमाही में मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि हुई और रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया। वहीं सभी देशों की बात की जाय एप्पल का त्रैमासिक राजस्व सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। समान तिमाही में आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में यह 65.77 अरब डॉलर था।कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑलटाइम हाई कमाई की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed