होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एप्पल सीईओ टिम कुक को भी नहीं पता आईफोन का यह फीचर! क्या आप जानते हैं

Apple CEO Tim Cook and iPhone feature: iPhone यूजर iMessage में ग्रुप चैट का नाम बदल सकते हैं। यह आपको अपने दोस्तों या परिवार के साथ चैट को लेबल करने की अनुमति देता है, जैसे कि “द स्क्वाड” या “फैमिली बैंटर”, ताकि चीजें मैनेज रहें। लेकिन यह फीचर एप्पल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं पता था।

apple tim cookapple tim cookapple tim cook

Apple CEO Tim Cook.

Apple CEO Tim Cook and iPhone feature: एप्पल के सीईओ टिम कुक तब असहज हो गए जब उनसे एप्पल आईफोन के आईमैसेज ऐप के एक बेसिक फीचर के बारे में पूछा गया। लेकिन उन्हें iPhone के इस फीचर के बारे में पता नहीं था। वॉल स्ट्रीट जर्नल मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान टिम कुक से यह सवाल पूछा गया। चलिए जानते हैं क्या है वो फीचर, जिसका एप्पल सीईओ भी नहीं दे पाए जवाब।

क्या है पूरा मामला

एप्पल के सीईओ टिम कुक एक इंटरव्यू के दौरान चौंक गए जब उनसे आईफोन के एक बेसिक फीचर के बारे में पूछा गया जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। इस तरह एक हंसी-मजाक का माहौल बन गया। पता चला कि एप्पल के प्रमुख भी लाखों लोगों द्वारा रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस के बारे में एक-दो बातें भूल सकते हैं।

End Of Feed