दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, Apple ने साकेत में खोला अपना दूसरा स्टोर

दिल्ली में Apple ने अपना दूसरा कंपनी ओन्ड स्टोर खोल दिया है जिसका उद्घाटन खुद ऐप्पल के सीईओ Tim Cook ने किया है। बता दें कि ऐप्पल के भारत में 25 साल पूरे हो चुके हैं जिसकी खुशी में ये स्टोर्स खोले गए हैं।

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक पहली बार भारत आए हुए हैं और उन्होंने ही इन दोनों स्टोर्स का फीता काटा है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में खुला ऐप्पल का दूसरा स्टोर
  • कंपनी के सीईओ टिम कुक ने काटा फीता
  • मुंबई में खूला है पहला ऐप्पल ओन्ड स्टोर
Apple Store Delhi Saket: ऐप्पल ने 18 अप्रैल 2023 को भारत में अपना पहला ओन्ड स्टोर मुंबई के बीकेसी यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (Apple BKC) में खोला है। अब कंपनी ने दिल्ली के साकेत में भी इस स्टोर का उद्घाटन कर दिया है। ऐप्पल के सीईओ Tim Cook पहली बार भारत आए हुए हैं और उन्होंने ही इन दोनों स्टोर्स का फीता काटा है। बता दें कि इस स्टोर के इनॉगरेशन से पहले ही लोग लंबी कतार लगा चुके हैं और दिल्ली के पहले ऐप्पल स्टोर का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।
संबंधित खबरें
ऐप्पल के भारत में 25 साल
संबंधित खबरें
भारतीय मार्केट में ऐप्पल ने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इसी 25वीं वर्षगांठ है जिसे सेलिब्रेट करने के लिए ऐप्पल ने देश में पहले कंपनी ओन्ड स्टोर खोले हैं। दिखने में ये स्टोर बहुत आकर्षक है और ऐप्पल के स्टोर से ऐसे ही किसी एक्सपीरियंस की उम्मीद भी यूजर्स कर रहे थे। इस स्टोर में ग्राहकों को ये सुविधा भी मिलेगी कि वो प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर करके ऐप्पल साकेत स्टोर से पिक कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed