Apple के CEO की सफलता का ये है राज, रणनीति बनाने में आएगी काम

टिम कुक ने 12 साल Bill Gates की कंपनी IBM में काम करने के बाद ऐप्पल के साथ काम शुरू किया था। एक दशक कंपनी में काम करने के बाद उन्हें इसका CEO बना दिया गया। टिम कुक Steve Jobs की जगह पर CEO बने हैं।

टिम कुक

Tim Cook Motivational Quotes: टिम कुक ऐप्पल के सीईओ होने के साथ दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं। IBM में 12 साल रहने के बाद टिम कुक ने 1998 में ऐप्पल के साथ काम शुरू किया था। एक दशक कंपनी में बिताने के बाद इन्हें ऐप्पल का सीईओ बना दिया गया था। पिछले साल दिसंबर तक ऐप्पल की नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। बता दें कि ऐप्पल भारत में पहली बार अपने मालिकाना हक वाले, यानी कंपनी ओन्ड स्टोर्स खोलने वाली है जो 18 अप्रैल को बीकेसी मुंबई और 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खोले जाएंगे। ईटी के मुताबिक इसके उद्घाटन में टिम कुक भी पहुंच सकते हैं।

संबंधित खबरें

Tim Cook Motivational Quotes

तस्वीर साभार : Times Now Digital
संबंधित खबरें

भारत में बेहद पॉपुलर है ऐप्पल के फोन

संबंधित खबरें
End Of Feed