Apple: रिटायर होने वाले हैं एप्पल CEO टिम कुक! ये शख्स संभालेगा एप्पल की कमान

Apple CEO Tim Cook: हाल ही के एप्पल इवेंट में टेक दिग्गज ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट को पेश किया है। जहां वर्तमान सीईओ टिम कुक ने टर्नस को नए प्रोडक्ट को पेश करने के लिए आमंत्रित किया। ब्लूमबर्ग के अनुसार, जब तक कुक इस पद पर बने रहेंगे टर्नस के एप्पल के अगले सीईओ बनने की संभावना बेहतर हो जाएगी।

Apple CEO Tim Cook

Apple CEO Tim Cook: आईफोन मेकर एप्पल के सीईओ टिम कुक जल्द रिटायर हो सकते हैं। एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स के बाद कुक ने 2011 से सीईओ के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है। टिम कुक (Tim Cook) के बाद ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि एप्पल के लंबे समय के वफादार और हार्डवेयर इंजीनियरिंग प्रमुख संभवतः एप्पल (Apple) के अगले सीईओ बनेंगे।

कौन होगा एप्पल का अगला CEO?

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल के नए सीईओ के रूप में टिम कुक की जगह लेने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में से एक जॉन टर्नस हैं। जॉन टर्नस (John Ternus) फिलहाल एप्पल में हार्डवेयर इंजीनियरिंग प्रमुख हैं। वह 2001 में एप्पल में शामिल हुए थे और iPhone, iPad, Mac, AirPods और अन्य प्रोडक्ट के लिए हार्डवेयर इंजीनियरिंग एफर्ट में शामिल रहे हैं।

End Of Feed