ऑफिस बुलाने से नाखुश हैं Apple के कर्मचारी, वर्क फ्रॉम होम नहीं मिलने पर छोड़ रहे कंपनी

Apple Work From Home: एप्पल (Apple) के कर्मचारी अपने कंपनी के प्रबंधन से खुश नहीं हैं। एप्पल के कुछ कर्मचारी सप्ताह में 3 दिन ऑफिस से काम करने का विरोध कर रहे हैं। इसमें Apple टुगेदर नाम के एक समूह शामिल हैं।

एप्पल ऑफिस

Apple Work From Home: एप्पल (Apple) के कर्मचारी अपने कंपनी के प्रबंधन से खुश नहीं हैं। एप्पल के कुछ कर्मचारी सप्ताह में 3 दिन ऑफिस से काम करने का विरोध कर रहे हैं। इसमें Apple टुगेदर नाम के एक समूह शामिल हैं। जिसका कहना है कि कंपनी के कुछ का ऑफिस नहीं आने के बावजूद काम करना संभव है। ऐसे में कंपनी को डिमांड के मुताबिक लचीले वर्क कल्चर को बढ़ावा देना चाहिए। अंदरूनी सोर्स के हवाले से बताया जा रहा है कि कर्मचारियों का एक बड़ा गुट लचीले काम वाली पॉलिसी के समर्थन में है। मामले से परिचित व्यक्ति ने बताया कि 10,000 से अधिक कर्मचारियों रिमोट-वर्क की वकालत कर रहे हैं और COVID-19 महामारी के दौरान जो नीति थी उसी मुताबिक काम करने को कह रहे हैं।

संबंधित खबरें

नहीं मिला वर्क फ्रॉम होम तो छोड़ी कंपनी

संबंधित खबरें

एक पूर्व कर्मचारी ने यह भी बताया कि कंपनी की अनिवार्य रिटर्न-टू-ऑफिस नीति के कारण उसने Apple छोड़ दिया था। एक कर्मचारी ने कहा कि ऑफिस के मुकाबले वह घर पर अधिक सहज और अधिक उत्पादक महसूस करता था। कुछ कर्मचारियों का मानना है कि कार्यालय से काम करने के लिए एप्पल का अनिवार्य नियम "नवाचार के विपरीत" है। एक कर्मचारी ने यह भी कहा कि ऑफिस आने के बाद भी ज्यादातर मीटिंग तो वर्चुअल रूप या ऑनलाइन होती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed