Apple Event iPhone 15 Launch Updates: एपल इवेंट में लॉन्च हुए iPhone 15Pro और Pro Max, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स
Apple Event iPhone 15 Pro, Pro Max Launch Expected Price in India, Release Date Updates: दुनिया की सबसे विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी Apple आज यानी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज की घोषणा कर दी है। इसके अलाव कंपनी ने Apple Watch Series 9 भी लॉन्च की है। कंपनी ने बताया कि iPhone 15 Pro गेमिंग के लिए अब तक का सबसे बेस्ट फोन है।
Apple Event iPhone 15 Pro, Pro Max Launch Expected Price in India, Release Date LIVE Updates
Apple Event iPhone 15 Pro, Pro Max Launch Expected Price in India Updates: दुनिया की सबसे विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी Apple आज यानी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं, इस इवेंट में iPhone 15, Plus, Pro, Pro Max की झलक भी दिखाई गई। आईफोन 15 की कीमत का खुलासा भी इस इवेंट में किया गया। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के फोन्स के कमाल के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी ने इस इवेंट में Watch 9, 9SE और Ultra 2 भी लॉन्च की। एप्पल के इस इवेंट की हर अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहिए।
Iphone 14 पर मिल रहा 16 हजार का डिस्काउंट, बिना देर किए ऐसे करें ऑर्डर
एप्पल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एप्पल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत सामने आ गई है। iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर है। वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
कंपनी ने बताया iPhone 15 Pro में 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, जिसमें 10x ऑप्टिकल जूम का फीचर मिलता है।कमाल के कैमरा फीचर्स
iPhone 15 Pro मॉलड में 48 MP मेन कैमरा मिलता है। इसका सेंटर iPhone 15 से बड़ा है। इसमें लो लाइट परफॉर्मेंस दो गुना बेहतर है। इसके अलावा इसमें 3x टेली फोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम मिलता है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट iPhone 15 Pro
एपल कंपनी का कहना है कि गेमिंग के लिए iPhone 15 Pro मॉडल सबसे बेस्ट है।iPhone 15 Pro और Pro Max में मिलेगा A17 Pro
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कस्टमर्स को बतक का सबसे फास्ट सीपीयू मिलेगा। इसमें 6 कोर CPU है। इसे A17 Pro के साथ पेश किया है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: iPhone 15 Pro में मिलेंगे चार कलर्स
iPhone 15 Pro को चार कलर्स, Black Titanium, Blue Titanium, White Titanium, and Natural Titanium में लॉन्च किया गय है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च
एपल ने iPhone 15 Pro को टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। अब अब तक का सबसे हल्का और पतला आईफोन मॉडल होगा।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: लॉन्च हुआ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी लॉन्च कर दिया है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: भारत में कितने का मिलेगा iPhone 15
आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर होगी। भारतीय करेंसी में कीमत 66,230 रुपये से शुरू होगी। वहीं, iPhone 15 plus 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 74,518 रुपये से शुरू होगा।जानिए iPhone 15 सीरीज की कीमत
एपल ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत के बारे में जानकरी दी है। आईफोन 15 799 डॉलर में तो वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा। अभी डिवाइस केवल यूएस में उपलब्ध है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप
एपल ने iPhone 15 मेंA16 बायोनिक चिप को पेश किया है। इसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU मिलता है। इसके अलावा इसमें बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइज और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा। इसमें फाइंड माइ वॉयस फीचर भी पेश किया गया है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: iPhone में मिलेगी टाइप C कनेक्टिविटी
Mac, iPad, iPhone और Airpods में टाइप सी कनेक्टिविटी मिलेगी ।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: 6.1 इंच की स्क्रीन
iPhone 15 में 6.1 इंच स्क्रीन है, तो वहीं iPhone 15 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन साइट मिल रही है।5 कलर्स में आएगा iPhone 15
iPhone 15 पांच करर्स में लॉन्च किया गया है। यह पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: iPhone 15 में 48MP कैमरा
iPhone 15 में 48MP कैमरा, और 28mm फोकल लेंथ और 12MP टेलीफोटो कैमरा के फीचर्स होंगे।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: दुनिया ने देखी iPhone 15 की पहली झलक
एपल के सीईओ टिम कुक ने iPhone 15 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेट रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दोगुना बैटरी लाइफ होगी।Apple ने लॉन्च की Watch Ultra
कंपनी ने Apple Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे की लाइफ मिलती है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: 2030 तक कार्बन न्यूटरल होगा Apple का बिजनेस
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि सभी स्मार्टवॉच में 100 फीसदी ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी से बने बैंड यूज हो रहे हैं। कंपनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रतिबद्ध है। प्रोडक्ट्स में कार्बन एमिशन या कार्बन न्यूट्रल कंपोनेंट यूज कर रहे हैं। 2030 तक कंपनी का पूरा बिजनेस कार्बन न्यूटरल हो जाएगा।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: न्यू जनरेशन वॉच में मिलेगा डबल टैप फीचर
एप्पल की स्मार्टवॉच सीरीज 9 में कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा नई सीरीज में आपको डबल टैप फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप कॉल को पिक और एन्ड कर पाएंगे।Apple Watch 9 में मिलेगा Edge to edge retina डिस्प्ले
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि Apple Watch 9 सीरीज में Edge to edge retina डिस्प्ले के साथ 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसे 1nits तक कम किया जा सकता है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: दुनिया की सबसे पॉवरफुल वॉच
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एप्पल न्यू जेनरेशन एप्पल वॉच लॉन्च करने जा रहा है। यह दुनिया की सबसे पावरफुल वॉच है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: इवेंट में दिखी Apple Watch की झलक
Apple ने अपने इवेंट में Apple Watch के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है। लेटेस्ट वॉच में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: खत्म हुआ इंतजार
एपल लवर्स को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। एपल का लॉन्चिंग इवेंट शुरू हो गया है। इस समय इस इवेंट को यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा लोग लाइव देख रहे हैं।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: आईफोन 15 सीरीज में मिल सकता है एक्शन बटन का फीचर
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में यूर्जस को एक्शन बटन का फीचर मिल सकता है। इसमें म्यूट बटन को बदला जा सकता है और इसकी जगह एक्शन बटन फीचर लाया जा सकता है, जिससे साइलेंट मोड को स्टार्ट या बंद किया जा सकता है। इसके अलावा इस बटन से फ्लैश लाइट को स्टार्ट या स्टॉप किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य काम भी इसी एक्शन बटन से हो सकते हैं।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: थोड़ी देर में शुरू होगा इवेंट
आइफोन 15 सिरीज का लॉन्चिंग इवेंट रात के 10:30 पर शुरू होने वाला है। इसमें केवल कुछ मिनटों का समय बचा है। एपल लवर्स बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: लॉन्चिंग से पहले यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा व्यूअर्स
लॉन्चिंग इवेंट से पहले Apple का क्रेज लोगों के सिर पर जमकर बोल रहा है। लोग तेजी से Apple के आधिकारिक YouTube Channel से जुड़ रहे हैं। मौजूदा समय में 1 लाख से अधिक व्यूअर्स Wonderlust इंवेट को लाइव देख रहे हैं।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: लॉन्च हो सकती हैं तीन साइज में आईवॉच
आज तीन साइज में आईवॉच लॉन्च हो सकती हैं। एप्पल की आईवॉच सीरीज के तहत 41 एमएम, 45 एमएम और 49 एमएम में वॉच लॉन्च हो सकती है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: मेड इन इंडिया आईफोन की होगी ग्लोबल बिक्री
भारत में बने आईफोन को दूसरे देशों में भी बेचा जा सकता है। ऐसा पहली बार हो सकता है कि आईफोन को ग्लोबल सेल्स के पहले ही दिन मुहैया करा दिया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में आईफोन 15 तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: Watch Series 9 और Ultra 2 में मिल सकता है यह अपग्रेड
एपल Watch Series 9 और Ultra 2 को अपग्रेड के साथ पेश कर सकता है। एपल वॉच में U2 चिप के अलावा इसके हार्ट रेट सेंसर में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकता है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: कई कलर्स में लॉन्च हो सकते हैं फोन
आईफोन 15 की नई सीरीज में कई बदलाव हो सकते हैं। आईफोन प्रो मॉडल्स को इस बार कंपनी ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और टाइटेनियम कलर में पेश कर सकती है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बड़ी बैटरी, प्रो मॉडल्स में बेहतर जूमिंग कैपेसिटी, पेरिस्कोप लेंस और फास्ट चार्जिंग आदि शामिल हो सकते हैं।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: डाउन हुई Apple Store साइट
iPhone 15 लॉन्च इवेंट से पहले Apple बेवसाइट दुनिया भर में डाउन हो गई है। अगर आप बेवसाइट खोलते है तो आपको समस्या हो सकती है। Apple स्टोर को अपडेट करने और नए Apple प्रोडक्ड ऐड करने के कारण ऐसा होता है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: आईफोन 15 में होगा एक्शन बटन
आईफोन 15 में एक्शन बटन दिया जा सकता है, जो मौजूदा म्यूट बटन की जगह लेगा। एक्शन बटन से फोन के वॉइस मेमो, ट्रांसलेट, कैमरा, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड, शार्टकट, कैमरा फोकस को कंट्रोल किया जा सकता है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: एप्पल के स्टोर्स से खरीद सकेंगे आईफोन
खास बात ये है कि अब आप Apple के Stores से आईफोन 15 खरीद सकेंगे। कंपनी ने मुंबई में Apple Store BKC और दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर खोला है। यहां से आप आईफोन 15 खरीद सकेंगे।Iphone 14 कब लॉन्च हुआ था?
एप्पल ने पिछले साल 7 सितंबर को iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में 4 फोन लॉन्च किए गए थे जिसमें Phone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus शामिल हैं। आईफोन 14 सीरीज अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया था।iPhone 15 सीरीज में क्या होगा खास
नए आईफोन 15 सीरीज के अलावा एपल Apple Watch Series 9, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स को पेश कर सकता है। एप्पल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एप्पल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है।Apple Event iPhone 15 Launch LIVE Updates: आईफोन 15 के 4 मॉडल्स
मिल रही जानकारी के अनुसार, एप्पल iPhone 15 के 4 मॉडल्स लॉन्च करेगी। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max होंगे।पहली बार ग्लोबल लॉन्च होगा मेड इन इंडिया Iphone
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि iPhone 15 की असेंबली भारत में हो रही है। पहली बार ग्लोबल लॉन्च होगा मेड इन इंडिया IphoneApple Event iPhone 15 Launch LIVE: भारत में कब से मिलेगी आईफोन 15
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा।iPhone 15 Price in india
अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 15 अपनी सामान्य कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगा और iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये रह सकती है।iPhone 15 Pro Expected Price
अनुमान के मुताबिक, iPhone 15 Pro की कीमत $999 (82,900 रुपये) से बढ़कर $1,099 (91,200 रुपये) हो सकती है। वहीं प्रो मैक्स की कीमत में 200 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है।फोल्डेबल फोन नहीं मोह पा रहे यूजर्स का मन, दुनियाभर में बिक्री हुई कम
खूशखबरी! गांव-गांव पहुंचेगा मोबाइल नेटवर्क, 21,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी टेलीकॉम कंपनियां
भारत में 10 अरब डॉलर के पार हुआ iPhone प्रोडक्शन, निर्यात में बना रिकॉर्ड
भारत में लॉन्च हुआ SD 8 Elite चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन, बैटरी-कैमरा सब धांसू
50MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited