केवल 11000 में था भारत का पहला iPhone,न ड्यूल सिम, न फ्रंट कैमरा, फिर भी आधी रात लगती थी लंबी लाइन
एप्पल का पहला आईफोन जून 2007 में आया था। पर भारत में कंपनी ने पहले आईफोन को अगस्त 2008 में लॉन्च किया था। तब उसकी कीमत 11000 रु से भी कम थी। पहले आईफोन के फीचर्स भी बहुत कम थे।



पहले आईफोन की कीमत 11000 रु से कम थी
- 16 साल पहले लॉन्च हुआ था पहला आईफोन
- पहले आईफोन की कीमत थी 11000 रु से कम
- फोन में केवल 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी
Apple First Retail Store in India : भारत ने एप्पल में 25 साल पहले एंट्री की थी। भारत में अपने 25 साल पूरे करने के खास अवसर पर कंपनी दो रिटेल स्टोर भी खोलने जा रही है। इनमें पहला रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में जियो वर्ल्ड ड्राइव और दूसरा 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खोला जाएगा। भारत में अपनी शुरुआत से अब तक एप्पल ने अपना काफी विस्तार किया है। अब एप्पल भारत में अच्छी क्ववांटिटी में आईफोन असेंबल भी कर रही है। इस अवसर हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहले आईफोन के बारे में।
कब आया था पहला आईफोन
पहला आईफोन जून 2007 में पेश किया गया था। मगर इसे भारत में अगस्त 2008 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि तब इसकी कीमत 10850 रु थी। कैमरे की बात करें तो एप्पल के पहले आईफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था, पर उसमें फ्रंट कैमरा नहीं था। फोन में केवल 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी और ये फोन आईओएस 3 पर बेस्ड था। एप्पल आईफोन का माप था 115.00x61.00x11.60 मिमी।
पहले फोन में भी था वाई-फाई
एप्पल आईफोन में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन थे, जिनमें वाई-फाई शामिल के अलावा ब्लूटूथ का फीचर था। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास/ मैग्नेटोमीटर भी थे। वैसे तो उस समय भारत में अधिकतर स्मार्टफोन रिमूवेबल बैटरी के साथ आते थे, पर आईफोन में ये सुविधा नहीं थी। पहले आईफोन में फीचर्स बेहद कम थे। फिर भी इस फोन को खीरदने के लिए लोगों की आधी रात को लाइन लग जाती थी।
क्या था स्क्रीन का साइज
पहले आईफोन की स्क्रीन का साइज 3.50 इंच था। गैजेट्स 360 के अनुसार 412 मेगाहर्ट्ज वन-कोर वाले पहले आईफोन में केवल 128 एमबी की रैम थी। इसकी 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को बढ़ाया भी नहीं जा सकता था।
कितनी लग पाती थीं सिम
पहले आईफोन में केवल 1 सिम ही लग पाती थी। फोन में तब टेम्परेचर सेंसर नहीं दिया गया था। बता दें कि एप्पल ने 2017 में भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। तब से इसने सप्लायर्स के साथ आईफोन मॉडल को असेंबल करने और कंपोनेंट्स की बढ़ती संख्या को प्रॉड्यूस करने के लिए काफी काम किया है। भारतीय सप्लायर्स के साथ इस सहयोग से देश भर में सैकड़ों हजारों लोगों को नौकरियां मिली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
SHARP की भारतीय AC मार्केट में दमदार वापसी, लॉन्च किए Reiryou, Seiryo और Plasma Chill सीरीज के नए मॉडल
इस कंपनी ने किया बवाल, 10 हजार में लॉन्च किया 12GB रैम और 5G कनेक्टिविटी वाला फोन
Apple लवर्स के लिए खुशखबरी: M4 MacBook Air इसी हफ्ते होगा लॉन्च! जानें फीचर्स
भारत में टेलीकॉम सर्विस के विस्तार की अपार संभावनाएं: COAI
TOAD III PLUS: पोर्ट्रोनिक्स लाया वैन गॉग पेंटिंग स्टाइल वाला वायरलेस माउस, कीमत सिर्फ इतनी
नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का करारा हमला, बोले- चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि न लालटेन पर लटक पाएंगे, न कमल पर बैठ पाएंगे
यहां मौजूद है भगवान शंकर का सबसे ऊंचा मंदिर, जानें कैसे करें पंच केदार में शामिल इस मंदिर के दर्शन
रमजान के खत्म होते ही अलग हो जाएंगे दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के रास्ते!! तलाक की अफवाहों पर आया एक्टर का जवाब
IND vs AUS Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, सेमीफाइनल में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया
Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे संग बनेगी Mawra Hocane की जोड़ी, निर्माताओं ने एक्ट्रेस को दिया बड़ा ऑफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited