होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

केवल 11000 में था भारत का पहला iPhone,न ड्यूल सिम, न फ्रंट कैमरा, फिर भी आधी रात लगती थी लंबी लाइन

एप्पल का पहला आईफोन जून 2007 में आया था। पर भारत में कंपनी ने पहले आईफोन को अगस्त 2008 में लॉन्च किया था। तब उसकी कीमत 11000 रु से भी कम थी। पहले आईफोन के फीचर्स भी बहुत कम थे।

first iphone pricefirst iphone pricefirst iphone price

पहले आईफोन की कीमत 11000 रु से कम थी

मुख्य बातें
  • 16 साल पहले लॉन्च हुआ था पहला आईफोन
  • पहले आईफोन की कीमत थी 11000 रु से कम
  • फोन में केवल 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी

Apple First Retail Store in India : भारत ने एप्पल में 25 साल पहले एंट्री की थी। भारत में अपने 25 साल पूरे करने के खास अवसर पर कंपनी दो रिटेल स्टोर भी खोलने जा रही है। इनमें पहला रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में जियो वर्ल्ड ड्राइव और दूसरा 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खोला जाएगा। भारत में अपनी शुरुआत से अब तक एप्पल ने अपना काफी विस्तार किया है। अब एप्पल भारत में अच्छी क्ववांटिटी में आईफोन असेंबल भी कर रही है। इस अवसर हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहले आईफोन के बारे में।

संबंधित खबरें

कब आया था पहला आईफोन

संबंधित खबरें

पहला आईफोन जून 2007 में पेश किया गया था। मगर इसे भारत में अगस्त 2008 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि तब इसकी कीमत 10850 रु थी। कैमरे की बात करें तो एप्पल के पहले आईफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था, पर उसमें फ्रंट कैमरा नहीं था। फोन में केवल 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी और ये फोन आईओएस 3 पर बेस्ड था। एप्पल आईफोन का माप था 115.00x61.00x11.60 मिमी।

संबंधित खबरें
End Of Feed