Apple के पहले स्टोर से जानें क्या होगा फायदा, कंपनी देगी ये खास सर्विस

Apple First Store opens in India: ग्राहकों को एप्पल स्टोर के जरिए पुराने एप्पल प्रोडक्ट को एक्सचेंज करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एसेसरीज को देखने और उसको इस्तेमाल करने का अनुभव मिलेगा। साथ ही mac को कस्टमाइज करने का भी विकल्प मौजूद होगा।

एप्पल में भारत के स्टोर से मिलेंगे कई फायदे

Apple First Store in India: एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर खोल दिया है। भारत में 25 साल से कारोबार कर रही एप्पल का अपना पहला स्टोर खोलने कई मायने में खास है। साफ है कि एप्पल को अब भारत में बड़ा बाजार नजर आ रहा है। इसीलिए पहले मुंबई और उसके बाद दिल्ली में 20 अप्रैल को स्टोर खोल रही है। बढ़ते बाजार की असर है कि कंपनी का पिछले 5 साल में 10 हजार करोड़ रुपये से कारोबार 50 हजार करोड़ पहुंच गया है।
भारत में पहले से प्रोडक्ट फिर स्टोर क्यों
एप्पल के भारत में पहले स्टोर खोलने पर सबसे पहला यही सवाल उठता है कि जब भारत में पहले से ही एप्पल के iphone, Macbook आदि प्रोडक्ट बिक रहे हैं। तो पहले स्टोर खोलने के क्या मायने हैं और उससे लोगों को क्या फायदा मिलेगा। असल में एप्पल का यह कदम बताता है कि भारत उसके लिए खास बाजार बनता जा रहा है। और अब वह दुनिया के प्रमुख देशों की तरह न केवल भारत में भी एक साथ प्रोडक्ट लांच करेगी बल्कि ग्राहकों को वह सुविधाएं भी मिलेंगी। जो अमेरिका, चीन और दूसरे देशों में उसके स्टोर पर उपलब्ध है।
End Of Feed