Foldable iPhone: Samsung को चिढ़ाएगा Apple! आ रहा फोल्डेबल iPhone, क्या छिड़ेगी जंग

Apple की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि एप्पल (Apple) फिलहाल फोल्ड होने वाले iPhone (Foldable iPhone) पर काम कर रहा है। ग्लोबल लेवल पर सैमसंग (Samsung), एप्पल के सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों में से एक है। सैमसंग ने 2019 में ही अपना पहला फोल्डेबल फोन (Samsung Foldable Phone) लॉन्च कर दिया था। क्या एप्पल, सैमसंग से मुकाबला कर पाएगा और एक बेहतर फोल्डेबल फोन पेश कर पाएगा? आइये जानते हैं।

Samsung को चिढ़ाएगा Apple! आ रहा फोल्डेबल iPhone

Foldable iPhone News: 2019 में पहली बार कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही कम लोगों ने सोचा था। हालांकि फोल्ड होने वाले फोन की चर्चा काफी पहले से चल रही थी लेकिन साल 2019 में सैमसंग ने अपना फोल्डेबल फोन (Samsung Galaxy Fold) लॉन्च किया था। सैमसंग को एप्पल (Apple) के सबसे बड़े कम्पटीशन के रूप में भी देखा जाता है। पिछले 5 सालों में एप्पल ने बहुत से फोन लॉन्च किये लेकिन फैन्स को फोल्डेबल iPhone (Foldable iPhone) देखने को नहीं मिला। लेकिन अब खबर आ रही है कि एप्पल फिलहाल फोल्ड होने वाले iPhone पर काम कर रहा है और इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि एप्पल के फोल्ड होने वाले iPhone में हमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

DSSC की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि फोल्डेबल फोन मार्केट में काफी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। आपको बता दें कि फिलहाल मार्केट में सैमसंग, हुवावे, मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन मौजूद हैं। इनमें भी सैमसंग की गैलेक्सी Z सीरिज सबसे आगे है। एक फोल्डेबल फोन में हार्डवेयर के साथ-साथ सोफ्टवेयर का सही सामंजस्य जरूरी होता है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का जबरदस्त बैलेंस अक्सर एप्पल के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। यही वजह है कि लोग एप्पल के फोल्ड होने वाले iPhone का इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed