एप्पल-गूगल ने भारत में इन eSIM ऐप को किया बैन, आप भी तुरंत करें डिलीट
Apple Google banned Two eSIM Apps: सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इन ऐप्स की मदद से साइबर अपराध करने और निर्दोष नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों के साथ अनधिकृत eSIM का उपयोग करते हुए पाया गया था।
Esim
Apple
कौन-से ऐप्स हुए बैन
सरकारी आदेश के बाद गूगल-एप्पल द्वारा Airalo और Holafly को बैन किया गया है। इन दोनों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है। दोनों ऐप ग्लोबल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में eSIM सक्षम दूरसंचार सेवाएं प्रदान करते हैं। बता दें कि DoT ने कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए इन ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया था।
साइबर धोखाधड़ी के लिए हो रहा था इस्तेमाल
सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और दूरसंचार कंपनियों से भी भारत में इन दोनों ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए कहा है। TOI के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इन ऐप्स की मदद से साइबर अपराध करने और निर्दोष नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों के साथ अनधिकृत eSIM का उपयोग करते हुए पाया गया था।
Airalo और Holafly ऐप दुनिया के अलग-अलग देशों में सिम कार्ड देने जैसी सर्विस देते हैं। यदि आपके फोन में भी यह ऐप हैं तो तुरंत डिलीट करें। हालांकि एप्पल और गूगल ने गुरुवार (4 जनवरी) को सरकार के आदेश के बाद इन ऐप्स को हटा दिया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर एप्पल और गूगल का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited