iPhone में इन-हाउस AI चिपसेट का उपयोग कर सकता है एप्पल, ChatGPT का नहीं मिलेगा सपोर्ट

Apple iPhone AI: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल सर्वर को पावर देने के लिए अपने इन-हाउस एम-सीरीज चिप्स (M-series chips) का उपयोग करेगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि उसके विस्तृत डिवाइस नेटवर्क का उपयोग करके एआई प्रोसेसिंग डिवाइस पर की जाए। यानी आईफोन थर्ड पार्टी सर्वर की जगह डिवाइस में ही एआई परफॉर्म करने पर काम कर रहा है।

Image: MacRumors

Apple iPhone AI: एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन (IPhone) में एआई फीचर्स को लेकर तेजी से तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी ChatGPT के साथ अंतिम चरण के फैसले पर है। लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल अपने इन-हाउस चिप के साथ एआई डेटा सर्वर को पावर देगा जो आईफोन यूजर्स के लिए एआई टास्क को प्रोसेस करने में मदद करेगा।

iPhone में मिलेगा ऑन डिवाइस AI

मामले से परिचित लोगों के अनुसार, ऐप्पल इंक ने आईफोन पर ओपनएआई (OpenAI) की टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए एक समझौता किया है, जो अपने डिवाइस में एआई फीचर्स को लाने के लिए एक व्यापक प्रयास का हिस्सा है। एप्पल इस साल आने वाले नए iOS 18 वर्जन के साथ ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं की योजना बना रहा है।

End Of Feed