iPhone में इन-हाउस AI चिपसेट का उपयोग कर सकता है एप्पल, ChatGPT का नहीं मिलेगा सपोर्ट
Apple iPhone AI: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल सर्वर को पावर देने के लिए अपने इन-हाउस एम-सीरीज चिप्स (M-series chips) का उपयोग करेगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि उसके विस्तृत डिवाइस नेटवर्क का उपयोग करके एआई प्रोसेसिंग डिवाइस पर की जाए। यानी आईफोन थर्ड पार्टी सर्वर की जगह डिवाइस में ही एआई परफॉर्म करने पर काम कर रहा है।
Image: MacRumors
Apple iPhone AI: एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन (IPhone) में एआई फीचर्स को लेकर तेजी से तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी ChatGPT के साथ अंतिम चरण के फैसले पर है। लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल अपने इन-हाउस चिप के साथ एआई डेटा सर्वर को पावर देगा जो आईफोन यूजर्स के लिए एआई टास्क को प्रोसेस करने में मदद करेगा।
iPhone में मिलेगा ऑन डिवाइस AI
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, ऐप्पल इंक ने आईफोन पर ओपनएआई (OpenAI) की टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए एक समझौता किया है, जो अपने डिवाइस में एआई फीचर्स को लाने के लिए एक व्यापक प्रयास का हिस्सा है। एप्पल इस साल आने वाले नए iOS 18 वर्जन के साथ ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं की योजना बना रहा है।
Google-Samsung को टक्कर देने की तैयारी में एप्पल
इस वर्ष Apple अपने आईफोन यूजर्स के लिए जेनरेटिव AI फीचर्स लाने की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है, जो इसे मार्केट में गूगल और सैमसंग को टक्कर देने का हथियार प्रदान करेगा। कंपनी ने हमेशा अपने यूजर्स की गोपनीयता के बारे में बात की है और एआई में इसकी प्रगति के साथ भी वह हिस्सा बने रहने की संभावना है, जिसे सर्वर में इसके रिपोर्ट किए गए एआई चिप्स द्वारा सहायता मिलेगी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल सर्वर को पावर देने के लिए अपने इन-हाउस एम-सीरीज चिप्स (M-series chips) का उपयोग करेगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि उसके विस्तृत डिवाइस नेटवर्क का उपयोग करके एआई प्रोसेसिंग डिवाइस पर की जाए। यानी आईफोन थर्ड पार्टी सर्वर की जगह डिवाइस में ही एआई परफॉर्म करने पर काम कर रहा है।
iPhone 16 में मिलेगा AI का सपोर्ट
इस साल iPhone 16 सीरीज को पावर देने वाले नए A-सीरीज चिपसेट में ऑन-डिवाइस AI क्षमताएं भी होंगी, जबकि Apple AI इमेज जेनरेशन जैसे अन्य सहज टूल के लिए OpenAI या Google के साथ साझेदारी कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited