Apple Intelligence: आईफोन में महंगा पड़ेगा AI का इस्तेमाल, कंपनी वसूल सकती है पैसा

Apple Intelligence: रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इंटेलिजेंस को कंपनी की अन्य पेड सर्विस जैसे आईक्लाउड के जैसे ही सब्सक्रिप्शन बेस्ड किया जा सकता है। यानी यूजर्स को एआई इस्तेमाल के लिए मासिक सदस्यता की आवश्यकता हो सकती है।

Apple Intelligence

मुख्य बातें
  • आईफोन 16 सीरीज में मिलेगी सुविधा
  • डिवाइस में मिलेंगे चैटजीपीटी जैसे फीचर्स
  • सितंबर में लॉन्च हो सकती है आईफोन 16 सीरीज

Apple Intelligence: टेक दिग्गज एप्पल अपने नए आईफोन सीरीज के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स देने वाला है। कंपनी ने अपने WWDC 2024 इवेंट में इसकी घोषणा की है। इस सुविधा को कंपनी एप्पल इंटेलिजेंस कह रही है। लेकिन अब दावा किया गया है कि आईफोन यूजर्स को मिलने वाली एप्पल इंटेलिजेंस सुविधा फ्री नहीं होगी। यानी कंपनी इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान या मेंबरशिप सेवा ला सकती है।

एआई फीचर्स के लिए देना होगा पैसा?

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने AI फीचर्स को मोनेटाइज कर सकती है। एप्पल इसके लिए "Apple Intelligence+" नाम से नई सर्विस शुरू करेगी। यानी आईफोन यूजर्स को एआई फीचर्स के लिए पैसे देने होंगे। एप्पल को लेकर अपने सटीक दावों और रिपोर्टिंग के लिए मशहूर गुरमन का सुझाव है कि एप्पल इंटेलिजेंस शुरू में फ्री होगी, लेकिन कंपनी की योजना इन एडवांस फीचर को समय के साथ मोनेटाइज सर्विस में बदल सकती है।

End Of Feed