Apple Intelligence: भारतीय आईफोन यूजर्स की मौज, भारत में जारी हुए एपल इंटेलिजेंस' फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Apple Intelligence features available in India: एपल इंटेलिजेंस फीचर अब सिंगापुर और भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी (सरलीकृत) सहित अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। एपल ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यूजर्स अपनी किसी इमेज से अनचाहे ऑब्जेक्ट को भी रिमूव कर सकते हैं।

Apple Intelligence features

Apple Intelligence features

Apple Intelligence features available in India: टेक कंपनी एपल का पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम 'एपल इंटेलिजेंस' अब भारतीय यूजर्स के लिए भी जारी हो गया है। सोमवार को कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है। यानी भारतीय आईफोन यूजर्स भी अब एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। एपल इंटेलिजेंस यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए काम की जानकारियों को उपलब्ध कराता है।

इन भाषाओं में उपलब्ध एपल इंटेलिजेंस

एपल इंटेलिजेंस फीचर अब सिंगापुर और भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी (सरलीकृत) सहित अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। आईओएस 18.4, आईपैडओएस 18.4 और मैकओएस एसईक्यूयूओआईए 15.4 रिलीज के साथ राइटिंग टूल का इस्तेमाल कर यूजर्स रीराइट, प्रूफरीड, टेक्स्ट को समराइज कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट रिप्लाई के साथ रिस्पॉन्ड भी कर सकते हैं।

मिलेंगे ये नए फीचर्स

एपल ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यूजर्स अपनी किसी इमेज से अनचाहे ऑब्जेक्ट को भी रिमूव कर सकते हैं। नई क्रिएटिविटी एक्सप्लोर कर सकते हैं और 'जेनमोजी' से इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, सिरी में चैटजीपीटी इंटीग्रेट होने के साथ यूजर्स चैटजीपीटी का इस्तेमाल बिना ऐप स्विच किए कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: New Banking Rules: आज से बदल गए UPI- पैन कार्ड और आधार के ये नियम, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव?

कंपनी ने कहा, एपल इंटेलिजेंस एआई के साथ प्राइवेसी को बनाए रखने का एक असाधारण कदम है। यह ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग से शुरू होता है, जिसका मतलब है कि एपल इंटेलिजेंस को संचालित करने वाले कई मॉडल पूरी तरह से डिवाइस पर चलते हैं। यूजर्स के लिए फोटो ऐप को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है। इसी तरह मेमोरीज फीचर के साथ यूजर डिस्क्रिप्शन टाइप करते हुए मूवी क्रिएट कर सकते हैं।

इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस के साथ यूजर थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज और प्लेस कॉन्सेप्ट के साथ फन और यूनिक इमेज क्रिएट कर सकते हैं। एपल ने अपने एक बयान में कहा, यह एक्सपीरियंस अब यूजर्स के लिए सीधा मैसेज में इंटीग्रेटेड है, कनवर्सेशन के लिए इमेज क्रिएट की जा सकती है।

यूजर को एपल इंटेलिजेंस के साथ नोटिफिकेशन समरी की सुविधा मिलती है, ताकि वे किसी भी जरूरी जानकारी को किसी भी मोमेंट में मिस न करें। नोटिफिकेशन समरी के साथ लंबे नोटिफिकेशन की डिटेल्स को लॉक स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक एक्टिव ग्रुप चैट के मैसेज को नोटिफिकेशन समरी के साथ पढ़ा जा सकता है।

इनपुट- आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited