आपके आईफोन को कब मिलेगा Apple Intelligence का सपोर्ट, AI की पावर से लैस हो जाएगा डिवाइस

Apple Intelligence rollout Date: एप्पल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है और एप्पल डिवाइस जैसे आईफोन-आईपैड में चैटजीपीटी को इंटीग्रेशन किया जा रहा है। एप्पल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली इस सुविधा को ही एप्पल इंटेलिजेंस नाम दिया है।

Apple Intelligence

Apple Intelligence rollout Date: टेक दिग्गज एप्पल ने 9 सितंबर को 'अपने ग्लोटाइम' इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया और अपने एआई फीचर्स वाले एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को रोल आउट करने की तारीख की घोषणा की। एप्पल ने कहा कि एप्पल इंटेलिजेंस वाले सॉफ्टवेयर अपडेट को अगले महीने iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के साथ रोल आउट किया जाएगा। इसमें आने वाले महीनों में और नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा।

जानें किस देश में कब लॉन्च होगा एप्पल इंटेलिजेंस

Apple इंटेलिजेंस सबसे पहले यूएस इंग्लिश में लॉन्च होगा, और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूके में लोकलाइज अंग्रेजी को शामिल करने के लिए जल्दी ही विस्तार किया जाएगा। इसके बाद 2025 तक इसे चीनी, फ्रेंच, जापानी और स्पेनिश जैसी अतिरिक्त भाषा का सपोर्ट मिलेगा।

End Of Feed