अप्रैल से इंडियन इंग्लिश को करेगा सपोर्ट एप्पल इंटेलीजेंस, जानें भारत के लिए क्या होगा खास

Apple Intelligence: आईओएस, आईपैड ओएस और मैक ओएस में इंटीग्रेटेड है। जो यूजर्स को राइटिंग टूल के माध्यम से मेल, संदेश, नोट्स, पेज और थर्ड पार्टी एप्लिकेशन सहित री राइटिंग, प्रूफरीडिंग और टेक्स्ट का सारांश प्रस्तुत कर अपनी भाषा में लिखने की सहूलियत देता है।

Image: Apple

Apple Intelligence: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने एप्पल इंटेलिजेंस फीचर में तेजी से और अधिक भाषाओं को जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले साल अप्रैल महीने से इसका सॉफ्टवेयर कई अन्य भाषाओं के साथ इंडियन इंग्लिश यानि भारतीय अंग्रेजी भाषा भी सपोर्ट करने लगेगा।

एप्पल इंटेलिजेंस

टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने घोषणा की है कि आईफोन, आईपैड और मैक उपयोगकर्ताओं के लिए एप्पल इंटेलिजेंस सुविधाओं का पहला सेट अब आईओएस 18.1, आईपैड ओएस 18.1 और मैक ओएस सिकुआ 15.1 के रिलीज के साथ एक मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध है। बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस एक व्यक्तिगत इंटेलिजेंस सिस्टम है। यह भाषा और फोटो को समझ उसे क्रिएट करने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को आसान और त्वरित बनाने के लिए जानकारी प्राप्त करती है। इसके साथ ही एप्पल एआई प्रणाली गोपनीयता बरकरार रखने में भी मदद करती है।

End Of Feed