iPhone यूजर्स की सारे दिक्कतें होंगी खत्म! एप्पल ने जारी किया नया अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड
Apple iOS 17.2.1 Update: कंपनी की सुरक्षा रिलीज वेबसाइट के अनुसार, यदि आपके पास iPhone XS या इसके बाद वाला कोई मॉडल है तो आप iOS 17.2.1 में अपडेट कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ कई सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया है।
Apple iOS 17.2.1
Apple iOS 17.2.1 Update: टेक दिग्गज और आईफोन मैकर एप्पल ने iOS का नया वर्जन iOS 17.2.1 जारी कर दिया है। नए अपडेट को कई सारे सिक्योरिटी बग फिक्स और स्क्रीन शेयरिंग बग फिक्स के साथ पेश किया गया है। बता दें कि नए अपडेट को एप्पल द्वारा जर्नल ऐप (रिव्यू) के साथ iOS 17.2 अपडेट को रोल आउट करने के एक हफ्ते बाद जारी किया गया है। इसकी घोषणा WWDC 2023 में की गई थी।
इन आईफोन मॉडल को मिलेगा अपडेट
कंपनी की सुरक्षा रिलीज वेबसाइट के अनुसार, यदि आपके पास iPhone XS या इसके बाद वाला कोई मॉडल है तो आप iOS 17.2.1 में अपडेट कर सकते हैं। एप्पल ने नए अपडेट के साथ कई सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया है, लेकिन कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसने अपने रिलीज नोट्स में कौन से बग ठीक किए हैं।
iOS 17.2.1: ऐसे करें अपडेट
जैसा कि हमने बताया iPhone XS और इसके बाद वाले आईफोन यूजर्स ही iOS 17.2.1 को डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं।
यदि आप इस कैटेगरी में आते हैं तो आपने आईफोन की सेटिंग्स को ओपन करें और जनरल ऑप्शन में जाएगा।
यहां से सॉफ्टवेयर अपडेट में से अपडेट नाउ पर जाएं। यह अपडेट 240MB का है।
अब अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। फोन एक बार री-स्टार्ट होगा और आप अपने डिवाइस में iOS 17.2.1 का मजा ले पाएंगे।
macOS Sonoma 14.2.1
आईफोन अपडेट के साथ एप्पल ने मैक यूजर्स के लिए भी अपडेट जारी किया है। Mac कंप्यूटरों के लिए बग फिक्स के साथ macOS Sonoma 14.2.1 जारी किया गया है। एप्पल के अनुसार, मैकओएस सोनोमा के लेटेस्ट अपडेट में एक विंडोज सर्वर बग को ठीक किया गया है, जो यूजर्स के स्क्रीन शेयर करते समय गलत कंटेंट शेयर कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN टेक डेस्क author
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited