iPhone यूजर्स की सारे दिक्कतें होंगी खत्म! एप्पल ने जारी किया नया अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

Apple iOS 17.2.1 Update: कंपनी की सुरक्षा रिलीज वेबसाइट के अनुसार, यदि आपके पास iPhone XS या इसके बाद वाला कोई मॉडल है तो आप iOS 17.2.1 में अपडेट कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ कई सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया है।

Apple iOS 17.2.1

Apple iOS 17.2.1 Update: टेक दिग्गज और आईफोन मैकर एप्पल ने iOS का नया वर्जन iOS 17.2.1 जारी कर दिया है। नए अपडेट को कई सारे सिक्योरिटी बग फिक्स और स्क्रीन शेयरिंग बग फिक्स के साथ पेश किया गया है। बता दें कि नए अपडेट को एप्पल द्वारा जर्नल ऐप (रिव्यू) के साथ iOS 17.2 अपडेट को रोल आउट करने के एक हफ्ते बाद जारी किया गया है। इसकी घोषणा WWDC 2023 में की गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन आईफोन मॉडल को मिलेगा अपडेट

संबंधित खबरें
End Of Feed