Apple Intelligence के साथ रोलआउट हुआ iOS 18.1, इन आईफोन को मिलेगा अपडेट, जानें डाउनलोड का तरीका

Apple iOS 18.1 Update with AI: iOS 18.1 अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।एप्पल इंटेलिजेंस को iPad और Mac यूजर्स के लिए भी जारी किया गया है। इन यूजर्स के लिए iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 अपडेट रोलआउट किया गया है।

Apple iOS 18.1 Update with AI

Apple iOS 18.1 Update with AI: एप्पल ने अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 18.1 रोलआउट कर दिया है। यह एप्पल का पहला अपडेट है, जिसे एआई से लैस किया गया है। इस अपडेट में AI इंहेंसमेंट, कैमरा अपग्रेड और नए हेल्थ और एक्सेसबिलिटी टूल का सपोर्ट दिया गया है। इन सबके अलावा नए अपडेट में Apple इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने iPhone के साथ iPad और Mac के लिए भी नए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

क्या है iOS 18.1 में खास?

इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने WWDC 2024 में कई नए एआई फीचर्स की घोषणा की थी और इन फीचर्स को उम्मीद है कि इन्हें iOS 18.1 में शामिल किया गया है। हालांकि सभी Apple इंटेलिजेंस फीचर्स iOS 18.1 के साथ रोल आउट नहीं होंगे, लेकिन प्रमुख फीचर्स iOS 18.2 के साथ शुरू होने की उम्मीद है।

इन आईफोन को मिलेगा एप्पल इंटेलिजेंस

iOS 18.1 अपडेट iPhone SE (सेकेंड जनरेशन) से लेकर कई डिवाइस पर उपलब्ध है, लेकिन Apple इंटेलिजेंस फीचर सिर्फ चुनिंदा डिवाइस पर ही उपलब्ध हैं। यहां हम इन डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं।

End Of Feed