iPhone में मिलेगा AI का यह खास फीचर, अपनी पसंद से बना सकेंगे इमोजी

Apple iOS 18: आईओएस 18 के फीचर्स को लेकर लगातार दावे किए जा रहे हैं। इसमें इमोजी क्रिएशन टूल के अलावा, नोटिफिकेशन, फोटो और नोट्स के लिए भी कई एआई फीचर पेश किए जा सकते हैं। आईओएस 18 को सबसे पहले आईफोन 16 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है।

Image: MacRumors

Apple iOS 18: एप्पल जल्द ही अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन आईओएस 18 (iOS 18) रोल आउट करने वाला है। जैसा कि दावा किया गया है कि नए आईओएस में एआई फीचर्स को शामिल किया जाएगा। iOS 18 के एआई फीचर्स में से अपनी पसंद से इमोजी को बनाना भी शामिल होगा। इसका मतलब यह है कि नए इमोजी पाने के लिए सालाना अपडेट की का इंतजार करने के बजाय, यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से यूनिक इमोजी क्रिएट कर सकेंगे।

क्या होगा AI इमोजी का फायदा?

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने एप्पल के आगामी iOS 18 और macOS 15 में आने वाले नए एआई फीचर्स को लेकर दावा किया है। गुरमन के अनुसार, आईओएस 18 में कस्टम एआई इमोजी का ऑप्शन भी मिलेगा। जेनरेटर एआई यूजर्स के मैसेज के संदर्भ का एनालिसिस करेगा और स्थिति के हिसाब से उपयुक्त पर्सनलाइज इमोजी तैयार करेगा। यानी यूजर्स आईफोन और अन्य ऐप्पल डिवाइस पर उपलब्ध वर्तमान इमोजी के अलावा भी नए इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे चैटिंग और मजेदार होने वाली है।

End Of Feed