Apple iOS 18: आईफोन को पर्सनल, कैपेबल और इंटेलिजेंट बनाएगा iOS 18, जानें सबसे काम के पांच फीचर्स

Apple iOS 18 Top Features: नए ओएस में यूजर्स को अब कंट्रोल सेंटर पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। यहां, आप अपनी ब्राइटनेस, वॉल्यूम, एयरप्लेन मोड और अन्य सेटिंग्स को तुरंत बदल सकते हैं। अब कंट्रोल सेंटर सिर्फ एप्पल ऐप्स के लिए नहीं होगा, बल्कि आप आपके पसंदीदा थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी यहां कंट्रोल कर सकेंगे।

iOS 18 Top Features (Image: MacRumors)

Apple iOS 18 Top Features: एप्पल ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 18 को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। नए अपडेट को अब तक का सबसे बड़ा ओएस अपडेट कहा जा रहा है। इसमें कंट्रोल सेंटर को नया लुक और फील मिला है, जिससे यूजर इसे पहले से कहीं ज्यादा कस्टमाइज कर पाएंगे। आईओएस 18 में थर्ड-पार्टी ऐप्स और नॉन एप्पल ऐप्स के लिए भी कंट्रोल सेंटर तक एक्सेस मिला है। इसके अलावा, iOS 18 में मीडिया प्लेबैक, होम कंट्रोल और कनेक्टिविटी जैसे शॉर्टकट्स मिलते हैं। वहीं यूजर्स को सैटेलाइट के जरिये मैसेज भेजने और अपने डिवाइस में चैटजीपीटी की पावर भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि नया आईओएस आईफोन को पर्सनल, कैपेबल और इंटेलिजेंट बनाएगा। चलिए जानते हैं टॉप-5 फीचर्स।

कंट्रोल सेंटर पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा

नए ओएस में यूजर्स को अब कंट्रोल सेंटर पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। यहां, आप अपनी ब्राइटनेस, वॉल्यूम, एयरप्लेन मोड और अन्य सेटिंग्स को तुरंत बदल सकते हैं। अब कंट्रोल सेंटर सिर्फ एप्पल ऐप्स के लिए नहीं होगा, बल्कि आप आपके पसंदीदा थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी यहां कंट्रोल कर सकेंगे।

मेल ऐप को मैनेज करना होगा आसान

iPhone का स्टॉक मेल ऐप आपको मिलने वाले सभी ईमेल को आसानी से छांटने में मदद करेगा। यानी अब मेल को ऑर्गेनाइज करना आसान हो जाएगा। यूजर्स को इसमें कई कैटेगरीज मिलेंगी, जिसमें किसी खास कंपनी के मेल को एक क्लिक में डिलीट करना भी शामिल है।
End Of Feed