Apple का तोहफा! iPad Air, iPad Pro की लॉन्चिंग के साथ ही सस्ता हुआ iPad (2022), जानें नई कीमत

Apple iPad 2022 Price Cut in India: एप्पल ने 2022 में भारत और ग्लोबल बाजारों में iPad (10वीं जेनरेशन) मॉडल लॉन्च किया। iPad (2022) में 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जिसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह कंपनी के A14 बायोनिक चिप से लैस है, जो सबसे पहले iPhone 12 पर आया था।

iPad 2022

Apple iPad 2022 Price Cut in India: टेक दिग्गज एप्पल मंगलवार को नए iPad Air (2024) और iPad Pro (2024) मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया है। नए आईपैड के लॉन्च के बाद कंपनी ने भारत में iPad (2022) की कीमत में कटौती कर दी है। 2022 में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड iPad को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट और लाइटनिंग कनेक्टर पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Apple iPad 2022 Price: कितनी कम हुई कीमत

भारत में iPad (10वीं जनरेशन) की कीमत अब 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल के लिए 34,900 रुपये (पहले 39,900 रुपये) से शुरू होती है, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपये (पहले 54,900 रुपये) है। इस बीच, 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत वाई-फाई के लिए 49,900 रुपये (पहले 54,900 रुपये) और और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट के लिए 64,900 रुपये (पहले 74,900 रुपये) है।

End Of Feed