एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad Mini 7, AI फीचर्स का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

apple ipad mini 7 launched in india: नए iPad Mini में f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में, f/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों के साथ HDR 4 का सपोर्ट है। बैक कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह चार शानदार कलर- ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में आता है।

Apple iPad Mini 7

Apple iPad Mini 7

Apple iPad Mini 7: आईफोन मेकर एप्पल ने भारत में अपना नया आईपैड मिनी 7 (Apple iPad Mini 7) लॉन्च कर दिया है। नए आईपैड को एप्पल इंटेलिजेंस और A17 Pro चिप से लैस किया गया है। बता दें कि यही प्रोसेसर आईफोन 15 प्रो में भी मिलता है। नया आईपैड 128GB वेब स्टोरेज के साथ आता है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Apple iPad Mini 7 Price: कितनी है कीमत

भारत में iPad Mini (2024) 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है। जबकि सेलुलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है। जबकि 256GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये और सेलुलर मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है। iPad Mini (2024) 512GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और सेलुलर वेरियंट की कीमत 94,900 रुपये है।

ये भी पढ़ें: 6G टेक्नोलॉजी पेटेंट दाखिल करने में भारत दुनिया में टॉप पर पहुंचा, जानें क्या होगा फायदा

चार कलर में आता है आईपैड 7 मिनी

iPad Mini (2024) को चार शानदार कलर- ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकता है। यह कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर अभी से उपलब्ध हैं। इसे 23 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।

iPad Mini 7 Specs, features: खासियत

बता दें कि iPad 6, 2021 में आया था। यानी एप्पल पूरे तीन साल बाद नया आईपैड मिनी लाया है। iPad Mini 7 में वही डिजाइन है, जबकि अंदर की लगभग हर चीज को नया रूप दिया गया है। इसमें 8.3 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (1,488x2,266 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 326ppi पिक्सल डेनसिटी और 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। IPS डिस्प्ले में P3 कलर गैमट का भी सपोर्ट है। यह Apple Pencil Pro के साथ काम करता है।

कितना दमदार है iPad Mini 7

iPad Mini (2024) को A17 Pro चिप से लैस किया गया है। यह काफी दमदार प्रोसेसर है। यह हेक्सा-कोर CPU में दो परफॉरमेंस कोर और चार दक्षता कोर हैं, जिन्हें 5-कोर GPU के साथ जोड़ा गया है। नया आईपैड iPadOS 18 पर चलता है और इसमें एआई फीचर्स यानी एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप

नए iPad Mini में f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में, f/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों के साथ HDR 4 का सपोर्ट है। बैक कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी डिपार्टमेंट

iPad Mini 7 में 19.3Wh Li-Po बैटरी है, जो USB 3.0 टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं, जबकि सेलुलर मॉडल 5G, 4G LTE और GPS सपोर्ट है। आईपैड मिनी 7 में टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited