Apple iPad Pro 2024: आ गया अब तक का सबसे पतला आईपैड, AI फीचर्स और M4 चिप से है लैस, जानें कीमत
Apple iPad Pro 2024: एप्पल ने अपने ‘लेट-लूज’ (Apple Let Loose 2024) इवेंट में कंपनी ने अपने नए iPad प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPad प्रो को काफी नए और बेहतर अपग्रेड दिए हैं। साथ ही इसे अब तक के सबसे पतले डिजाइन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं ये नए अपग्रेड क्या हैं?
पहले से पतला लेकिन में तगड़ा है नया iPad प्रो
Apple iPad Pro 2024: एप्पल ने अपने फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए उन्हें नए iPad प्रो का तोहफा दिया है। iPad प्रो के लॉन्च होने से पहले इसके फीचर्स और परफॉरमेंस को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, वह काफी हद तक सही साबित हुए हैं। एप्पल ने अपने फ्लैगशिप iPad प्रो में ‘टैंडम OLED’ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी प्रदान की है जिसकी बदौलत अब आपको काफी शानदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही एप्पल ने iPad प्रो को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नया M4 चिपसेट से लैस किया है। नया iPad प्रो अब पहले से ज्यादा स्लिम और हल्का हो गया है। आइये जानते हैं नए iPad प्रो के फीचर्स और कीमत में बारे में सब कुछ।
Apple iPad Pro 2024: कीमतभारत में एप्पल iPad प्रो का बेस मॉडल 99,900 रुपये की कीमत से शुरू होता है। यहां आपको 11 इंच की स्क्रीन और वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है। अगर आप सेल्युलर कनेक्टिविटी + वाईफाई कनेक्टिविटी वाला iPad प्रो लेते हैं तो इसके लिए आपको 1,19,900 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसी तरह 13 इंच वाले वाईफाई कनेक्टिविटी वाले iPad प्रो के लिए आपको 1,29,900 रुपये और वाईफाई के साथ-साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी वाले मॉडल के लिए 1,49,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Apple iPad Pro 2024: परफॉरमेंस और डिस्प्ले
नए आईपैड प्रो को M4 चिपसेट से लैस किया गया है। इस चिपसेट की बदौलत नया एप्पल iPad प्रो अब तक एप्पल द्वारा लॉन्च किया गया सबसे पावरफुल टैबलेट बन गया है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी के मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर लैपटॉप भी M3 लैपटॉप पर काम करते हैं। iPad प्रो में टैंडम OLED टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स की ब्राइटनेस की क्षमता वाला डिस्प्ले है। आसान शब्दों में कहें तो कड़ी धूप में इस टैबलेट को इस्तेमाल करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी। कंपनी ने अपने इस डिस्प्ले को अल्ट्रा रेटिना XDR डिस्प्ले का नाम दिया है। अगर कस्टमर्स 1TB और 2TB वाले ऑप्शन का चयन करते हैं, तो वे नैनो ग्लास ऑप्शन भी ले सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी की बदौलत आपको डिस्प्ले में ग्लेयर की समस्या देखने को नहीं मिलती है।
Apple iPad Pro 2024: आईपैड प्रो का कैमराकैमरे के मामले में भी iPad प्रो को नए अपग्रेड्स मिले हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो iPad प्रो अल्ट्रा-वाइड एंगल ट्रू अल्ट्रा डेप्थ फीचर के 12 मेगापिक्सल वाले कैमरा के साथ आता है। साथ ही आपको सेंटर स्टेज फीचर के सपोर्ट के लिए लैंडस्केप ओरिएंटेशन भी मिलता है। iPad प्रो की बैकसाइड में आपको LIDAR स्कैनर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। बैक कैमरा की मदद से आप 4k 30FPS क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्लो मोशन वीडियो की बात करें तो आप 1080p रिजॉल्यूशन में 24oFPS तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple iPad Air 2024: पहले से कितना बेहतर हुआ एप्पल आईपैड एयर, नए फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सभी डिटेल्स
Apple iPad Pro 2024: कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के मामले में भी एप्पल iPad प्रो पहले से काफी बेहतर है और इसके लिए इसे शानदार अपग्रेड्स प्रदान किये गए हैं। नए iPad प्रो में आपको वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, 20 वाट क्षमता वाली USB C चार्जिंग केबल भी दी गई है। नया iPad प्रो सब-6 mm वेव 5G टेक्नोलॉजी के साथ-साथ, सब-6 mm वेव 5G टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा। iPad प्रो के साथ एप्पल पेंसिल को भी अपग्रेड किया गया है। नई एप्पल पेंसिल में आपको स्क्वीज फीचर मिलता है, जिसकी बदौलत आप टूल-बार को ज्यादा आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही एप्पल पेन्सिल में लगे गायरोस्कोप की मदद से आप पेन्सिल को रोल कर टूल्स की शेप और ओरिएंटेशन बदल सकते हैं। नई एक्सेसरीज में आपको फाइंड माई डिवाइस का सपोर्ट भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited