iPad Pro Vs ipad Air: आपके लिए कौन-सा आईपैड है सही ऑप्शन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जाने सबकुछ

Apple iPad Pro Vs ipad Air: एप्पल ने एक साथ दो नए आईपैड Apple iPad Pro और Apple ipad Air को भारत में लॉन्च किया है। यदि आप भी नया आईपैड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको दोनों आईपैड के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iPad Pro Vs ipad Air

Apple iPad Pro Vs ipad Air: लगभग दो साल के इंतजार के बाद टेक दिग्गज Apple ने आखिरकार अपने iPad लाइनअप को iPad Pro और नए iPad Air के साथ अपडेट कर दिया है। आईपैड प्रो को नए OLED डिस्प्ले और M4 चिपसेट से लैस किया गया है। जबकि ipad Air को पहली बार दो डिस्प्ले ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, दोनों एप्पल आईपैड में कीमत में भी काफी फर्क है। यदि आप भी नया आईपैड खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम Apple iPad Pro Vs ipad Air की पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए देखते हैं।

Apple iPad Pro Vs ipad Air: कीमत

आईपैड एयर की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये और आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है। Apple iPad Air के 11 इंच वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल के लिए 74,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 13 इंच वाले आईपैड एयर की शुरुआती कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 79,900 रुपये और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है।
End Of Feed