38,999 रुपये में मिलेगा iPhone 13, Amazon सेल से पहले ही कार्ट कर लें तैयार

Amazon Great Indian Festival 2024: 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले वाला यह फोन A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 5G का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन को आप बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 13

Apple iPhone 13

Amazon Great Indian Festival 2024: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने अपनी सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 की घोषणा कर दी है। यह सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। सेल में स्मार्टफोन को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यदि आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आप 38,999 रुपये में आईफोन 13 को अपना बना सकते हैं। इसके अलावा आपको वनप्लस, पोको और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी दमदार डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 13 पर क्या है ऑफर

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल में आईफोन लवर्स के लिए खास तोहफा है। इस सेल में iPhone 13 सिर्फ 38,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा अन्य आईफोन मॉडल को भी आप बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। यदि आप आईफोन में अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है।

इन फोन पर भी मिलेगा डिस्काउंट

इवेंट के लिए Amazon के टीजर पेज पर कुछ ऐसे स्मार्टफोन दिखाए गए हैं जिनकी सेल के दौरान कीमतों में कटौती होगी। इसमें वनप्लस का पॉपुलर स्मार्टफोन OnePlus 11R, OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Nord CE 4 Lite और OnePlus Nord CE 4 भी शामिल है। इसके अलावा, Realme Narzo 70 Pro और Realme GT 6T पर भी सेल के दौरान छूट दी जाएगी।

iPhone 13 की खासियत

2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले वाला यह फोन A15 बायोनिक चिप से लैस है। इसमें 5G का भी सपोर्ट मिलता है। iPhone 13 का डुअल-कैमरा सिस्टम 12MP प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited