Apple iPhone 15 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होंगे iPhone 15 और Watch Series 9, यहां देखें एप्पल ईवेंट लाइव
Apple iPhone 15 Launch Event Live Streaming, Date and Time in India: दुनिया की सबसे विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी Apple आज यानी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज की घोषणा करेगा। अगर आप एप्पल के इस ईवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।
Apple iPhone 15 Launch Event Live Streaming
Apple iPhone 15 Launch Event Live Streaming, Date and Time in India: दुनिया की सबसे विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी Apple आज यानी 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज की घोषणा करेगा। इसके साथ ही Apple Watch Series 9 भी लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही Apple iPhone 15 सीरीज और Watch Series 9 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं। लॉन्च से पहले ही Apple iPhone 15 सीरीज और Watch Series 9 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं। अगर आप एप्पल के इस ईवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।संबंधित खबरें
Apple iPhone 15 Launch Event Live Streaming
Apple Event 2023 की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10:30 बजे से होगी। इस इवेंट को एप्पल की वेबसाइट सहित YouTube पर लाइव देख सकते हैं। इवेंट डायरेक्ट कंपनी के मुख्यालय Apple Park से लाइव किया जाएगा। एप्पल के मेगा इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) को देखने के लिए Apple TV app का इस्तेमाल किया जा सकता है। संबंधित खबरें
iPhone 15 सीरीज में क्या होगा खास
कंपनी iPhone 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकती है। इन मॉडल्स में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया जा सकता है। नए आईफोन 15 सीरीज के अलावा एपल Apple Watch Series 9, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स को पेश कर सकता है।संबंधित खबरें
जानकारी के अनुसार, एप्पल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है।मैक रूमर्स के अनुसार, एप्पल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है। स्टोरेज ऑप्शन के लिए, एप्पल एसके हाइनिक्स, वेस्टर्न डिजिटल, कियॉक्सिया और सैमसंग सहित कई कंपनियों के एनएएनडी स्टोरेज का उपयोग कर रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited