सस्ते में मिल रहा iPhone 15, यहां मिल रहा 13000 का डिस्काउंट
Apple iPhone 15 Price Cut in India: आईफोन 14 में डायनामिक आइलैंड के साथ स्लिम बेजेल्स और नॉचलेस डिजाइन मिलता है। फोन में पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड ग्लास और थोड़ा बड़ा कैमरा लेंस मिलता है।
Apple iPhone 15
Apple iPhone 15 Price Cut in India: यदि आप नया आईफोन 15 खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 को बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। सेल में एप्पल आईफोन 15 को 13 हजार रुपये कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं इसके साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी हैं। बता दें कि एप्पल आईफोन 15 के साथ 48MP वाला दमदार कैमरा सेटअप, USB-C पोर्ट, डायनेमिक आइलैंड और नया चिपसेट मिलता है।
Apple iPhone 15 Plus: कीमत और ऑफर
एप्पल आईफोन 15 के 128 जीबी वेरियंट को भारत में 79,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। हालांकि, अब इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 13 हजार के डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील का उपयोग करके iPhone 15 पर और अधिक पैसे भी बचा सकते हैं।
यदि आप बैंक कार्ड से पेमेंट करके खरीदारी करते हैं तो फ्लिपकार्ट 2,000 रुपये की छूट दे रहा है, वहीं आईफोन 15 के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 54,990 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई पर यूपीआई डिस्काउंट का ऑप्शन भी है। यानी आईफोन 15 को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 15: फीचर्स
बता दें कि Apple iPhone 15 को आईफोन 14 के अपग्रेड वर्जन के दौर पर अगस्त 2023 में पेश किया गया है। दोनों फोन के डिजाइन और फीचर्स बहुत हद तक एक जैसे हैं। आईफोन 14 में डायनामिक आइलैंड के साथ स्लिम बेजेल्स और नॉचलेस डिजाइन मिलता है। फोन में पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड ग्लास और थोड़ा बड़ा कैमरा लेंस मिलता है। इसके साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। इसमें A16 बायोनिक चिपसेट और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited