लूट सको तो लूट लो! यहां iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट
Apple iPhone 15 Pro Series: आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के साथ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। ऐसे में यदि आप मोबाइल फोटोग्राफी करते हैं या कंटेंट क्रिएटर हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो सीरीज में A17 प्रो चिप, 6 कोर प्रोसेसर मिलता है, जो बड़े से बड़े टास्क को आसानी से संभाल सकता है।
Apple iPhone 15 Pro
Apple iPhone 15 Pro Series: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ सीजन सेल (End of Season sale) चल रही है। इस सेल में एप्पल आईफोन 15 प्रो सीरीज को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। सेल में आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) को 1,48,900 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1,59,900 रुपये है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी हैं।
Apple iPhone 15 Pro Series: कितना है डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में आईफोन 15 प्रो को 5% डिस्काउंट के साथ 1,27,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स 6% डिस्काउंट के साथ 1,48,900 रुपये में लिस्ट किया है। दोनों डिवाइस पर 53,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। वहीं फ्लिपकार्ट आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की खरीद पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी दे रहा है। यानी आप आईफोन को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Truecaller: एआई वॉयस स्कैम से बचाएगा ट्रू-कॉलर, साइबर अपराधी की आवाज पहचान कर करेगा अलर्ट
Apple iPhone 15 Pro Series: क्या है खासियत
आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के साथ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। ऐसे में यदि आप मोबाइल फोटोग्राफी करते हैं या कंटेंट क्रिएटर हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो सीरीज में A17 प्रो चिप, 6 कोर प्रोसेसर मिलता है, जो बड़े से बड़े टास्क को आसानी से संभाल सकता है। आईफोन 15 प्रो के साथ 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है।
सीरीज में रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी लेंस शामिल है, जिसके साथ दो 12MP लेंस हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का लेंस है। दोनों डिवाइस लेटेस्ट iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जो सबसे लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited