Apple iPhone 16 Event Live Streaming: सिर्फ iPhone 16 नहीं ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च, जानें कब और कहां Live देखें Apple “It’s Glowtime” event
Apple iPhone 16 Event Online Live Streaming, Telecast in India: दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल, 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज (Apple iPhone 16) लॉन्च करने वाली है। पूरी दुनिया में मौजूद एप्पल फैन्स, इस वक्त 9 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और वो दिन आ गया है। क्या आप भी एप्पल के iPhone 16 लॉन्च को लाइव (iPhone 16 Launch Live) देखना चाहते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। आइये आपको बताते हैं कि भारत में आप iPhone 16 लॉन्च को लाइव कहां देख सकते हैं और यह कितने बजे शुरू होगा।
सिर्फ Apple iPhone 16 नहीं ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च, जानें कब और कहां देखें लाइव
Apple iPhone 16 Event Online Live Streaming, Telecast in India: एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है और 9 सितंबर यानी आज अपने स्मार्टफोन की नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। एप्पल के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं और फिलहाल वो बेसब्री से इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। क्या आप भी एप्पल फैन हैं और iPhone 16 को लॉन्च होते लाइव देखना चाहते हैं? एप्पल इस साल ग्लो-टाइम इवेंट2024 (Apple it's Glowtime Event) में iPhone 16 सीरीज के 4 मॉडल्स (Apple iPhone 16, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Plus) को लॉन्च करेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में आप इस इवेंट को लाइव कितने बजे और कहां देख सकते हैं।
कब और कहां देखें लाइव (Apple iPhone 16 Event Online Live Streaming: Where To watch )
आप iPhone 16 लाइव लॉन्च होते हुए देखना चाहते हैं तो आपको 9 सितंबर को रात 10:30 बजे Apple के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, आधिकारिक वेबसाइट या फिर एप्पल टीवी (Apple TV) ऐप पर जाना होगा। यहां आप iPhone 16 को लाइव लॉन्च होते हुए देख सकते हैं? इतना ही नहीं, एप्पल ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 के साथ-साथ और भी बहुत से जबरदस्त डिवाइस लॉन्च करने वाला है।
Apple iPhone 16:एप्पल ग्लोटाइम इवेंट लांच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट आइये आपको बताते हैं कि एप्पल ग्लोटाइम इवेंट में और कौन से डिवाइस पर नजर रखना जरूरी है। एप्पल ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 सीरीज हालांकि सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण लॉन्च इवेंट है लेकिन कंपनी अन्य डिवाइसभी लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट के दौरान कण[पानी एप्पल वॉच (Apple WatchOS 10) को भी लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, नए एयरपॉड 4 (Airpods 4) भी लॉन्च किये जा सकते हैं। नए एयरपॉड्स पिछली सीरीज से नॉइज कैंसलेशन के मामले में बेहतर होंगे और गेमिंग के लिए स्पेशल फीचर्स से लोडेड भी हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited