ऐसे दिखेंगे iPhone 16 और iPhone 16 Pro, सोशल मीडिया पर गलती से लीक हुआ डमी डिजाइन
Apple iPhone 16 Series: आईफोन 15 प्रो सीरीज के साथ एप्पल ने पहली बार एक्शन बटन पेश किया था। लेकिन अब कंपनी आईफोन 16 के बेस वेरिंयट में भी एक्शन बटन दे सकता है। यानी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस भी एक्शन बटन से लैस होंगे।
Image Credit- SonnyDickson/X
Apple iPhone 16 Series: टेक दिग्गज एप्पल सितंबर में अपनी नई आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च होंगे। नए सीरीज में कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है। दावा किया गया है कि नॉन प्रो मॉडल को भी एक्शन बटन के साथ पेश किया जा सकता है। यानी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में भी एक्शन बटन का सपोर्ट मिलेगा। अभी फिलहाल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ ही एक्शन बटन फीचर मिलता है।
Apple iPhone 16 Series: सोशल मीडिया पर लीक हुआ डिजाइन
टिपस्टर सोनी डिक्सन (@SonnyDickson) ने X (पहले ट्विटर) के माध्यम से iPhone 16 सीरीज की डिजाइन का खुलासा किया है। पोस्ट में स्मार्टफोन के सभी चार मॉडलों के लिए डमी यूनिट की तीन फोटो शेयर की हैं। ये फोटो ऐप्पल के अगले स्मार्टफोन लाइनअप में आने वाले कुछ बदलावों को देखने में मदद करती हैं, जिसमें मानक आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के री-डिजाइन किए गए रियर कैमरा लेआउट शामिल हैं। यानी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में चार साल पुराना (आईफोन 12) की तरह कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।
बेस वैरियंट में भी मिलेगा एक्शन बटन
बता दें कि आईफोन 15 प्रो सीरीज के साथ एप्पल ने पहली बार एक्शन बटन पेश किया था। लेकिन अब कंपनी आईफोन 16 के बेस वेरिंयट में भी एक्शन बटन दे सकता है। यानी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस भी एक्शन बटन से लैस होंगे। बता दें कि एक्शन बटन को म्यूट स्विच की जगह पर पेश किया गया था। इस बटन को अपनी मर्जी और सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited