A18 चिपसेट- AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus, जानें सभी फीचर्स और कीमत
Apple iPhone16, iphone 16 pro series Launched: यदि आप आईफोन लवर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने नए आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को कैप्चर बटन के साथ पेश किया गया है। इसे कैमरा कंट्रोल कहा गया है।
Apple iPhone 16 Series
Apple iPhone16, iphone 16 Plus Launched: टेक दिग्गज एप्पल ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल को भी लॉन्च किया है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को एप्पल इंटेलिजेंस और A8 चिपसेट से लैस किया गया है।
ये भी पढ़ें: Apple Watch 10 हुई लॉन्च, अब तक की सबसे बैटरी से है लैस, जानें खासियत
Apple iPhone16, iphone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,083 रुपये है। इस कीमत पर आईफोन 16 मिलेगा। वहीं आईफोन 16 प्लस मॉडल की कीमत 899 डॉलर यानी करीब 75,479 रुपये से शुरू होगी। इन आईफोन को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से खरीदा जा सकता है।
iPhone 16
- 128GB: ₹79,900
- 256GB: ₹89,900
- 512GB: ₹1,09,900
iPhone 16 Plus
- 128GB: ₹89,900
- 256GB: ₹99,900
- 5126B:31,19,900
नए डिजाइन में आए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस
Apple ने आखिरकार iPhone 16 और iPhone 16 Plus को बिल्कुल नए डिजाइन में लॉन्च कर दिया है, जबकि डिस्प्ले का साइज वही है। नए स्टैंडर्ड iPhone पिछले साल की तरह ही एल्यूमीनियम से बने हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus भी पिछले साल की तरह ही 6.1 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।
नए A18 चिपसेट से लैस होंगे बेस वेरियंट
नए iPhone 16 वेरिएंट को नए A18 चिपसेट के साथ एक बड़ा प्रोसेसर मिला है। लेटेस्ट चिपसेट 6 कोर CPU के साथ 3nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह काफी पावरफुल है। इससे आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की परफॉर्मेंस आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। Apple का कहना है कि iPhone 16 मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में 30% फास्ट CPU और 40% फास्ट GPU हैं जबकि इनकी बैटरी लाइफ भी ज्यादा है।
मिलेगा नया कस्टमाइजेबल एक्शन बटन
iPhone 16 और iPhone 16 Plus डिवाइस में नया कस्टमाइजेबल एक्शन बटन होगा। इस बटन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें एक नया "कैमरा कंट्रोल" फीचर भी शामिल है।
दमदार है कैमरा
iPhone 16 में दो कैमरा लेंस हैं: 48MP का मुख्य फ्यूजन कैमरा, जिसकी फोकल लंबाई 26mm है और ऑटो फोकस वाला नया अल्ट्रा वाइड कैमरा। यह डॉल्बी विजन में 4K 60FPS वीडियो, स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। Apple का कहना है कि यह वीडियो एयर न्वाइज को भी कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited