iPhone 16 Leaks: आईफोन 16 में मिलेगा 7 साल पुराना डिजाइन, जानें और क्या होंगे बदलाव

Apple iPhone 16 leaks: आईफोन 16 प्रो में 5x जूम कैमरा मिल सकता है। यह पहले केवल प्रो मैक्स मॉडल के लिए ही था। वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स में भी यही कैमरा जूम मिलेगा। यानी इस डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं मिलने वाला है। आईफोन 16 प्रो मॉडल में नया 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलने की संभावना है।

iPhone 16 Pro

Image: MacRumors

Apple iPhone 16 leaks: एप्पल इस साल सितंबर में अपने फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज को पेश कर सकता है। हालांकि, एप्पल के इस सबसे बड़े इवेंट से पहले ही आईफोन 16 सीरीज को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लीक्स में दावा किया गया है कि आईफोन 16 के कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को 7 साल पुराने आईफोन एक्स के जैसे डिजाइन में पेश किया जाएगा। बता दें कि ऐसा ही कैमरा मॉड्यूल सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज में भी मिलता है।

आईफोन 16 में मिलेगा वर्टिकल कैमरा

टिपस्टर माजिन बू द्वारा iPhone 16 सीरीज कैमरा प्रोटेक्टर का हवाला देते हुए एक नए पोस्ट के अनुसार, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के लिए वर्टिकल कैमरा लेआउट का ऑप्शन चुन सकता है। इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो मॉडल में नया 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलने की संभावना है। यह सेंसर 0.7µm पिक्सल डायमेंशन के साथ 1/2.55 इंच होने की उम्मीद है, जो अच्छी डिटेल्स वाली फोटो और बेहतर मैक्रो मोड ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें: TWS Under 3000: बेहतर साउंड और कॉलिंग वाले बेस्ट ईयरफोन, ANC का सपोर्ट भी मिलेगा, देखें टॉप-5

आईफोन 16 के कैमरे में होंगे ये बदलाव

आईफोन 16 प्रो में 5x जूम कैमरा मिल सकता है। यह पहले केवल प्रो मैक्स मॉडल के लिए ही था। वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स में भी यही कैमरा जूम मिलेगा। यानी इस डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं मिलने वाला है। iPhone 16 Pro Max के मुख्य कैमरे को 1/1.14-इंच साइज वाले कस्टम 48MP Sony IMX903 सेंसर के साथ थोड़ा अपग्रेड मिलने की अफवाह है, जो पिछले Sony IMX-803 सेंसर की तुलना में मामूली सुधार है।

ये भी पढ़ें: Truecaller: एआई वॉयस स्कैम से बचाएगा ट्रू-कॉलर, साइबर अपराधी की आवाज पहचान कर करेगा अलर्ट

iPhone 16 Pro leaks: मिल सकती है बड़ी डिस्प्ले

पिछले लीक में दावा किया गया था कि एप्पल आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल के स्क्रीन साइज को बढ़ाने की संभावना है। लीक हुई डमी इमेज का हवाला देते हुए, पहले की रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया था कि ये मॉडल क्रमशः 6.3 इंच और 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। यानी प्रत्येक मॉडल पिछले साल के प्रो मॉडल के डिस्प्ले से 0.2 इंच बड़े होंगे। हालाँकि, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited