iPhone 17 Air: आ रहा है सबसे पतला आईफोन, फीचर्स आए सामने

Apple iPhone 17 Air: पिछले iPhones से अलग, iPhone 17 की पूरी लाइनअप में 120Hz प्रोमोशन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो फ़्लूडिटी और इंटरएक्टिविटी को बढ़ाएगा। सभी मॉडल में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा अपग्रेड हो सकता है, जो शार्प सेल्फी और ज्यादा शानदार वीडियो कॉल एक्सपीरियंस मिलेगा।

iPhone 17 Air (image-X)

Apple iPhone 17 Air: एप्पल अगले साल अपने सबसे पतले iPhone मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को iPhone 17 Slim या Air कहा जा सकता है। रिपोर्ट्स का कहना है कि यह मॉडल 5mm जितना पतला हो सकता है जो इसे वास्तव में पतला और संभवतः हल्का बनाता है। यानी यह एप्पल का सबसे पतला आईफोन हो सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पतला होने के बाद भी इस फोन को दमदार फीचर्स और प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।

iPhone 17 सीरीज

अब तक कंपनी आईफोन सीरीज में चार मॉडल लॉन्च करती है। लेकिन 2025 में भी कंपनी 4 ही मॉडल को लॉन्च कर सकती है। iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि अफवाह है कि प्लस मॉडल को एयर मॉडल से बदला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, Apple "प्लस" मॉडल को ज़्यादा कॉम्पैक्ट, हल्के "स्लिम" या "एयर" मॉडल से बदल सकता है, जिसमें 6.6 इंच डिस्प्ले, 48MP रियर कैमरा और 8GB RAM होगी, जो बेहतरीन Apple इंटेलिजेंस परफॉरमेंस के लिए तैयार की गई है।

मिल सकता है पहले से दमदार सेल्फी कैमरा

पिछले iPhones से अलग, iPhone 17 की पूरी लाइनअप में 120Hz प्रोमोशन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो फ़्लूडिटी और इंटरएक्टिविटी को बढ़ाएगा। सभी मॉडल में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा अपग्रेड हो सकता है, जो शार्प सेल्फी और ज्यादा शानदार वीडियो कॉल एक्सपीरियंस मिलेगा।

End Of Feed