होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बिना चार्जिंग पोर्ट के लॉन्च होगा iPhone 17 Air! फिर कैसे चलेगी बैटरी? क्या करके मानेगा एप्पल

Apple iPhone 17 Air: Apple सप्लाई चेन विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने 2021 में पूर्वानुमान लगाया था कि चार्जिंग पोर्ट के बिना पहला iPhone पेश किया जाएगा, लेकिन यह भविष्यवाणी अभी तक सच नहीं हुई है। अब नए दावे के अनुसार, एप्पल iPhone 17 Air की लॉन्चिंग के साथ इसको जल्द सच कर सकता है।

Apple iPhone 17 AirApple iPhone 17 AirApple iPhone 17 Air

Apple iPhone 17 Air (Credit: X/ @appltrack)

Apple iPhone 17 Air: एप्पल का आईफोन 17 एयर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी इस फोन को सबसे पतले आईफोन के दौर पर पेश करने वाली है। और अब दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Air को बिना किसी पोर्ट के लॉन्च किया जाएगा। यानी आपको अब स्मार्टफोन में ऑडियो जैक के अलावा चार्जिंग पोर्ट भी देखने नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा, फ्री में दे रहे JioHotstar और AirFiber कनेक्शन! 31 मार्च से पहले करना होगा ये काम

क्या बिना चार्जिंग पोर्ट के लॉन्च होगा iPhone 17 Air?

पावर ऑन न्यूजलैटर में, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple ने एक समय में USB-C पोर्ट को हटाने की योजना बनाई थी "ताकि Air डिवाइस Apple का पहला पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhone बन सके।" अब इस प्लान को लागू किया जा सकता है। ताकि iPhone 17 Air को सबसे पतला आईफोन बनाया जा सके।

End Of Feed