इस एप के लिए पागल हैं iPhone यूजर्स, एक महीने में 1.2 करोड़ ने किया डाउनलोड

Apple iPhone Game of The Year 2023 Award: आईफोन पर 2023 के बेस्ट गेम के लिए, हॉन्काई: स्टार रेल को रॉगुलाइक सनसनी वैम्पायर सर्वाइवर्स और रेट्रो आरपीजी आफ्टरप्लेस के स्थान पर चुना गया है। इसे एक महीने में ही 1.2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं।

App Store Award Winners

Apple iPhone Game of The Year 2023

Apple iPhone Game of The Year 2023 Award:आईफोन मैकर एपल ने 2023 ऐप स्टोर अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है। कंपनी ने विभिन्न कैटेगरी की 14 बेस्ट ऐप और गेम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हॉन्काई: स्टार रेल गेम (Honkai: Star Rail) को आईफोन गेम ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया है। इस गेम की आईफोन यूजर्स द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे एक महीने में ही 1.2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। वहीं इसकी रेटिंग 4.6 है।

ये भी पढ़ें: गूगल ने जारी की भारत के बेस्ट गेम और ऐप की लिस्ट, ये हैं टॉप पर

एपल ऐप स्टोर पर ये गेम भी रहे टॉप पर

फिटनेस-सेंट्रिक हाइकिंग और बाइकिंग ऐप AllTrails इस साल आईफोन पर बेस्ट ऐप के रूप में उभरा है। वहीं miHoYo का लेटेस्ट हॉन्काई: स्टार रेल गेम को आईफोन गेम ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है। अन्य टॉप ऐप में मशीन लर्निंग-पावर्ड एडिटिंग ऐप फोटोमेटर, सोल-लाइक एक्शन आरपीजी लाइज ऑफ पी और क्यूरेटेड फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मुबी शामिल हैं।

हॉन्काई ने वैम्पायर सर्वाइवर्स को पछाड़ा

ऑलट्रेल्स ने आईफोन ऐप ऑफ द ईयर के खिताब के लिए भाषा कोचिंग ऐप डुओलिंगो और फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप फ्लाइटी जैसे पॉपुलर ऐप्स को पछाड़ा है। इस ऐप में दुनिया भर में हाइकिंग ट्रेल्स के लिए गाइड और मैपिंग की जानकारी मिलती है। आईफोन पर 2023 के बेस्ट गेम के लिए, हॉन्काई: स्टार रेल को रॉगुलाइक सनसनी वैम्पायर सर्वाइवर्स और रेट्रो आरपीजी आफ्टरप्लेस के स्थान पर चुना गया है।

एपल वॉच और एपल टीवी वाले बेस्ट ऐप

वर्कआउट ऐप स्मार्टजिम (SmartGym) को एपल वॉच और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म मुबी (Mubi) को टीवी पर बेस्ट ऐप चुना गया है। हैलो किट्टी आइलैंड एडवेंचर को एपल आरकेड का बेस्ट गेम चुना गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited