आ रहा है सस्ता iPhone! फीचर्स और कीमत की जानकारी आई सामने
Apple iPhone SE 4 Launch: iPhone SE 4 को एप्पल के इन-हाउस 5G मॉडेम वाला पहला iPhone कहा जा रहा है। यह भी दावा है कि iPhone SE 4 एप्पल का पहला SE फोन होगा जिसमें Touch ID की जगह Face ID मिलेगी। iPhone SE 4 में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा
iPhone SE 4. Image: MacRumors
Apple iPhone SE 4 Launch: आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के बाद अब एप्पल सस्ते आईफोन iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ रही है। दावा है कि iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। वहीं इस फोन को बड़े 6.06 इंच OLED पैनल के साथ पेश किया जाएगा।
iPhone SE 4 में क्या होगा खास?
iPhone SE 4 को एप्पल के इन-हाउस 5G मॉडेम वाला पहला iPhone कहा जा रहा है। मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple का इन-हाउस 5G चिप धीरे-धीरे क्वालकॉम मॉडेम की जगह ले लेगा। वहीं यह भी दावा है कि iPhone SE 4 एप्पल का पहला SE फोन होगा जिसमें Touch ID की जगह Face ID मिलेगी। बता दें कि अब तक लॉन्च किए गए सभी तीन iPhone SE मॉडल पुराने iPhone मॉडल पर आधारित थे जो सुरक्षा के लिए Touch ID का इस्तेमाल करते थे।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव के बीच सुंदर पिचाई की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा-गूगल...
कब लॉन्च होगा iPhone SE 4?
कई लीक्स और सोर्स का दावा है कि आईफोन एसई 4 का बड़े पैमाने पर उत्पादन इस साल के अंत में शुरू हो सकता है (संभवतः दिसंबर में) और इस फोन को आधिकारिक दौर पर अप्रैल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अब तक iPhone SE 4 लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस फोन को 40 से 45 हजार की कीमत में पेश किया जा सकता है।
iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone SE 4 में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और यह SE सीरीज में 48MP प्राइमरी कैमरा वाला पहला फोन हो सकता है। फोन में A18 बायोनिक चिपसेट, 512GB तक स्टोरेज और एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Viral हुआ एलन मस्क-डोनाल्ड ट्रंप का धांसू डांस वीडियो, क्या आपने देखा
11,990 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार डिस्प्ले वाला टैबलेट, जानें फीचर्स
अमेरिकी चुनाव के बीच सुंदर पिचाई की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा-गूगल...
OpenAI ने की गैबोर सेसेल की नियुक्ति, एक 'सीक्रेट प्रोजेक्ट' पर करेंगे काम
त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स साइट्स की बल्ले-बल्ले! 1 लाख करोड़ रुपये की हुई बिक्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited