आ रहा है सस्ता iPhone! फीचर्स और कीमत की जानकारी आई सामने

Apple iPhone SE 4 Launch: iPhone SE 4 को एप्पल के इन-हाउस 5G मॉडेम वाला पहला iPhone कहा जा रहा है। यह भी दावा है कि iPhone SE 4 एप्पल का पहला SE फोन होगा जिसमें Touch ID की जगह Face ID मिलेगी। iPhone SE 4 में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा

iPhone SE 4. Image: MacRumors

Apple iPhone SE 4 Launch: आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के बाद अब एप्पल सस्ते आईफोन iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ रही है। दावा है कि iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। वहीं इस फोन को बड़े 6.06 इंच OLED पैनल के साथ पेश किया जाएगा।

iPhone SE 4 में क्या होगा खास?

iPhone SE 4 को एप्पल के इन-हाउस 5G मॉडेम वाला पहला iPhone कहा जा रहा है। मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple का इन-हाउस 5G चिप धीरे-धीरे क्वालकॉम मॉडेम की जगह ले लेगा। वहीं यह भी दावा है कि iPhone SE 4 एप्पल का पहला SE फोन होगा जिसमें Touch ID की जगह Face ID मिलेगी। बता दें कि अब तक लॉन्च किए गए सभी तीन iPhone SE मॉडल पुराने iPhone मॉडल पर आधारित थे जो सुरक्षा के लिए Touch ID का इस्तेमाल करते थे।

End Of Feed