iPhone इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो लगेगी लंबी चपत

भारत में iPhone धडल्ले से बिकते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। लेकिन एक बात का यहां आईफोन यूजर्स को खासा ध्यान देना होता है, ऐसा ना करने पर पूरे 4,500 रुपये की चपत लग सकती है।

Battery Care Tips For iPhone Users

कई आईफोन यूजर्स की एक गलती से उन्हें 4,500 रुपये का चूना लग चुका है।

मुख्य बातें
  • आईफोन यूजर्स ना करें ये गलती
  • लग जाएगा 4,500 रुपये का चूना
  • ध्यान में रखनी होगी ये सारी बातें

IPhone Battery Care Tips: भारतीय मार्केट में लंबे समय से ऐप्पल के आईफोन का क्रेज चला आ रहा है। महंगा होने के बाद भी ये स्मार्टफोन देश में खूब खरीदा जाता है। लेकिन आईफोन यूजर्स को कई सारी चीजों को ध्यान में भी रखना होता है, नहीं तो उन्हें लंबी चपत लग सकती है। कई आईफोन यूजर्स की एक गलती से उन्हें 4,500 रुपये का चूना लग चुका है, ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं उन बातों के बारे में जो आपको नहीं करनी चाहिए।

बैटरी का रखें ध्यान

आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। अगर आईफोन को ज्यादा चार्ज करेंगे तो इसकी बैटरी डेड हो सकती है और आपको बड़ी चपत लग जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए आपको बैटरी चार्ज करने का एक समय फिक्स करना होगा। फोन चार्ज पर लगाकर सोना एक बहुत गलत आदत है, इससे आपके आईफोन में कई तरह की खराबियां आ जाती हैं और इन्हें रिपेयर कराना काफी महंगा पड़ता है।

बैटरी हेल्थ का ऑप्शन

आईफोन की बैटरी सही तरह से इस्तेमाल ना करने पर इसके खराब होने का खतरा ज्यादा होता है। अगर बैटरी खराब हो गई तो आपको कम से कम 4,500 रुपये की चपत लगेगी। यही वजह है कि इसकी बैटरी पर खासा ध्यान देना होता है। कंपनी ने कुछ समय पहले इस समस्या से निजात पाने के लिए बैटरी हेल्थ का विकल्प दिया है। इस विकल्प की मदद से आप बैटरी के सही इस्तेमाल की तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आईफोन देता है संकेत

अगर डिवाइस की बैटरी हेल्थ डाउन होती है तो आपका आईफोन संकेत देने शुरू कर देगा। ये संकेत मिलते ही आपको अपने फोन की बैटरी बदलनी होगी, हालांकि कंपनी इसपर काम कर रही है। ज्यादातर आईफोन यूजर्स बैटरी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर शिकायत करते रहते हैं और इसी के चलते कंपनी ने ये ऑप्शन दिया है। अपने डिवाइस की बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर इस ऑप्शन को देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited