नहीं चला नए iPhone 14 का जादू, कंपनी ने प्रोडक्शन घटाने के लिए कहा

इस महीने की शुरुआत में Apple ने नई iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इस बार कुल चार नए iPhone मॉडल्स पेश किए गए हैं।

iPhone 14

iPhone 14 Demand: ऐसा लग रहा है कि iPhone 14 के लिए बाजार में ज्यादा डिमांड नहीं है। क्योंकि, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कंपनी अपने नए आईफोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने के प्लान से पीछे हट रही है। बहरहाल अगर ऐसा सच में है तो इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं है। क्योंकि, लेटेस्ट iPhone 14 बहुत हद तक पुराने मॉडल यानी iPhone 13 जैसा ही है। इसी वजह से लोग कम कीमत में iPhone 13 को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

फिलहाल फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिव सेल भी जारी है। इनमें ये फोन बार-बार आउट ऑफ स्टॉक भी हो जा रहा है। इससे भी पता चलता है कि लोग iPhone 14 की तुलना में iPhone 13 पर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

डिमांड है कम

ब्लूमबर्ग ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा है कि उम्मीद के मुताबिक डिमांड ना मिलने की वजह से ऐपल ने सप्लायर्स से ज्यादा iPhone मॉडल्स को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की तैयारी पिछले साल के 90 मिलियन यूनिट्स की जगह इस साल 6 मिलियन ज्यादा iPhone मॉडल्स को प्रोड्यूस करने की थी। हालांकि, अब प्लान को वापस ले लिया गया है।

End Of Feed