खतरे में 92 देशों के iPhone यूजर्स, एप्पल ने 'Mercenary Spyware' के लिए जारी किया अलर्ट

Apple Warns iPhone Users: टेक दिग्गज ने भारत और 91 अन्य देशों में अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे "मर्सिनरी स्पाइवेयर" हमले के शिकार हो सकते हैं। एप्पल ने कहा कि मर्सिनरी स्पाइवेयर द्वारा हमला किया जा रहा है जो उनके आईफोन तक रिमोट एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

Apple Warns iPhone Users

Apple Warns iPhone Users: यदि आप भी एप्पल के आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। एप्पल ने कई देशों में आईफोन यूजर्स को Mercenary Spyware अटैक से सावधान रहने के लिए चेतावनी जारी की है। एप्पल ने कहा कि यूजर्स जरा सी लापरवाही से स्पाइवेयर अटैक का टारगेट बन सकते हैं। यह अलर्ट 92 देशों में iPhone यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

क्या है एप्पल का अलर्ट?

टेक दिग्गज ने भारत और 91 अन्य देशों में अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे "मर्सिनरी स्पाइवेयर" हमले के शिकार हो सकते हैं। एप्पल ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि उन पर मर्सिनरी स्पाइवेयर द्वारा हमला किया जा रहा है जो उनके आईफोन तक रिमोट एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा है। दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने कहा कि स्पाइवेयर आपके Apple ID-xxx- से जुड़े आईफोन को रिमोटली खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है। इस हमले का टारगेट आप कौन हैं और क्या करते हैं का पता लगाना है। कंपनी ने कहा कि हालांकि, ऐसे हमलों का पता लगाना पूरी तरह से संभव नहीं है लेकिन आपको अलर्ट रहना चाहिए।

End Of Feed