iPhone 15 Price in India: नई iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, अब 80,000 से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे

iPhone 15 Series Price in India: Apple ने ग्लोबल मार्केट के लिए नई iPhone 15 Series से पर्दा हटा लिया है जिसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से भी कम रखी गई है। कंपनी 15 सितंबर से इसकी बुकिंग लेना शुरू करेगी, वहीं 22 से बिक्री शुरू होगी।

नयापन देने के लिए इसे अब टाइटेनियम बॉडी में पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • Apple iPhone 15 Series हुई लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से कम
  • जोरदार फीचर्स और गजब का कैमरा

Apple iPhone 15 Series Launched: एप्पल ने मार्केट में iPhone 15 सीरीज से पर्दा हटा लिया है जिसमें चार मॉडल्स - iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स शामिल हैं। इस मौके पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि ये अब तक की सबसे अच्छी iPhone सीरीज है। ये महंगा स्मार्टफोन दिखने में iPhone 140 प्रो सीरीज जैसा ही है, हालांकि नयापन देने के लिए इसे अब टाइटेनियम बॉडी में पेश किया गया है। फीचर्स पर जब नजर डालेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये कितना बदल गया है, इसके साथ ही पहले से जोरदार कैमरा क्वालिटी अब लाजवाब हो गई है।

iPhone 15 Series Price in Indiaकीमत की बात करें तो ऐप्पल ने पहले की तरह इसकी कीमत को बहुत ज्यादा नहीं रखा है। अब नया iPhone 15 आप 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जी हां... ऐप्पल ने जहां iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, वहीं iPhone 15 प्लस वेरिएंट 89,900 रुपये में मिलेगा। ये कीमत iPhone 15 प्रो के लिए 1,39,900 रुपये तक जाती है, वहीं इसका टॉप मॉडल यानी iPhone 15 प्रो मैक्स ग्राहकों को करीब 2 लाख रुपये का मिलेगा।

मेड इन इंडिया है आईफोन 15

End Of Feed