मेड इन इंडिया है iPhone 15, पहली बार विदेशियों के साथ उसी तारीख पर खरीद सकेंगे भारतीय
Apple ने नया iPhone 15 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। ये नई स्मार्टफोन सीरीज Made-In-India है और इसे ग्लोबल बिक्री शुरू होते ही भारत में भी खरीद सकेंगे।
iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।
- Made-In-India Apple iPhone 15
- ग्लोबल बिक्री शुरू होते ही देश में खरीदें
- स्मार्टफोन की कीमत पर भी पड़ा असर
Made-In-India Apple iPhone 15: ऐप्पल ने ग्लोबल मार्केट में नया iPhone 15 लॉन्च कर दिया है। भारतीय संदर्भ में देखें तो ये पहली बार होगा जब कंपनी इसकी बिक्री भारत में भी ग्लोबल मार्केट वाली तारीख पर शुरू करेगी। इसकी सबसे बड़ी और रोमांचक वजह ये है कि ऐप्पल आईएनसी ने भारत में iPhone 15 का उत्पादन शुरू किया है। यही वजह है कि सबसे सस्ता iPhone 15 ग्राहकों को 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिलने वाला है। iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।
14 से कितना अलग है iPhone 15
ऐप्पल ने नए iPhone 15 में बड़े बदलाव किए हैं जिनसे सबसे मजेदार है टाइप-सी चार्जिंग, यानी किसी भी मोबाइल के चार्जर से आज iPhone 15 चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम मिला है जो 4के रिकॉर्डिंग करता है। इसका कैमरा बहुत जोरदार है और इसके प्रो और प्रो मैक्स का कैमरा 7 लेंस के बराबर काम करता है। इन दोनों को बड़े सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिला है और कंपनी का दावा है कि ये आपकी उम्मीद से भी ज्यादा जूम कर फोटोज लेता है।
प्रोसेसर तो हमेशा से तगड़ा
ऐप्पल ने भले ही हमेशा iPhone के साथ अच्छा प्रोसेसर दिया हो, लेकिन iPhone 15 की बात ही अलग है। कंपनी ने इसमें ए17 प्रो चिपसेट लगाया है जिससे स्मार्टफोन का प्रोसेसर पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा रफ्तार पर काम करता है, वहीं इसके ग्राफिक्स की रफ्तार भी 20 फीसदी तक बढ़ गई है। iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स को चार नए रंगों - ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और नेचुरल टाइटेनियम में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें : नई iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, अब 80,000 से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे
कीमत 80,000 से भी कम
कीमत की बात करें तो ऐप्पल ने पहले की तरह इसकी कीमत को बहुत ज्यादा नहीं रखा है। अब नया iPhone 15 आप 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जी हां... ऐप्पल ने जहां iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, वहीं iPhone 15 प्लस वेरिएंट 89,900 रुपये में मिलेगा। ये कीमत iPhone 15 प्रो के लिए 1,39,900 रुपये तक जाती है, वहीं इसका टॉप मॉडल यानी iPhone 15 प्रो मैक्स ग्राहकों को करीब 2 लाख रुपये का मिलेगा।
जानें हर वेरिएंट की कीमत
iPhone 15
- 128जीबी : 79,900 रुपये
- 256जीबी : 89,900 रुपये
- 512जीबी : 1,09,900 रुपये
iPhone 15 प्लस
- 128जीबी : 89,900 रुपये
- 256जीबी : 99,900 रुपये
- 512जीबी : 1,19,900 रुपये
iPhone 15 प्रो
- 128जीबी : 1,34,900 रुपये
- 256जीबी : 1,44,900 रुपये
- 512जीबी : 1,64,900 रुपये
- 1टीबी : 1,84,900 रुपये
iPhone 15 प्रो मैक्स
- 256जीबी : 1,59,900 रुपये
- 512जीबी : 1,79,900 रुपये
- 1टीबी : 1,99,900 रुपये
कब से शुरू होगी बिक्री
दुनिया भर में बेसब्री से iPhone 15 सीरीज का इंतजार किया जा रहा था और अब आप इस स्मार्टफोन की बुकिंग 15 सितंबर 2023 से करा सकते हैं। कंपनी इस नए फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू करने वाली है। पहली बार भारतीय ग्राहक iPhone की बिक्री शुरू होते ही उसे अगले ही पल भारत में भी खरीद सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited