मेड इन इंडिया है iPhone 15, पहली बार विदेशियों के साथ उसी तारीख पर खरीद सकेंगे भारतीय

Apple ने नया iPhone 15 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। ये नई स्मार्टफोन सीरीज Made-In-India है और इसे ग्लोबल बिक्री शुरू होते ही भारत में भी खरीद सकेंगे।

iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • Made-In-India Apple iPhone 15
  • ग्लोबल बिक्री शुरू होते ही देश में खरीदें
  • स्मार्टफोन की कीमत पर भी पड़ा असर

Made-In-India Apple iPhone 15: ऐप्पल ने ग्लोबल मार्केट में नया iPhone 15 लॉन्च कर दिया है। भारतीय संदर्भ में देखें तो ये पहली बार होगा जब कंपनी इसकी बिक्री भारत में भी ग्लोबल मार्केट वाली तारीख पर शुरू करेगी। इसकी सबसे बड़ी और रोमांचक वजह ये है कि ऐप्पल आईएनसी ने भारत में iPhone 15 का उत्पादन शुरू किया है। यही वजह है कि सबसे सस्ता iPhone 15 ग्राहकों को 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिलने वाला है। iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।

14 से कितना अलग है iPhone 15

ऐप्पल ने नए iPhone 15 में बड़े बदलाव किए हैं जिनसे सबसे मजेदार है टाइप-सी चार्जिंग, यानी किसी भी मोबाइल के चार्जर से आज iPhone 15 चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम मिला है जो 4के रिकॉर्डिंग करता है। इसका कैमरा बहुत जोरदार है और इसके प्रो और प्रो मैक्स का कैमरा 7 लेंस के बराबर काम करता है। इन दोनों को बड़े सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिला है और कंपनी का दावा है कि ये आपकी उम्मीद से भी ज्यादा जूम कर फोटोज लेता है।

प्रोसेसर तो हमेशा से तगड़ा

ऐप्पल ने भले ही हमेशा iPhone के साथ अच्छा प्रोसेसर दिया हो, लेकिन iPhone 15 की बात ही अलग है। कंपनी ने इसमें ए17 प्रो चिपसेट लगाया है जिससे स्मार्टफोन का प्रोसेसर पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा रफ्तार पर काम करता है, वहीं इसके ग्राफिक्स की रफ्तार भी 20 फीसदी तक बढ़ गई है। iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स को चार नए रंगों - ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और नेचुरल टाइटेनियम में पेश किया गया है।

End Of Feed