आंखों के इशारे से चलेगा Apple Vision Pro,स्मार्टफोन और PC की नहीं होगी जरूरत
Apple WWDC Event And Launch of Apple Vision Pro: एप्पल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 2.90 लाख रु) रखी गई। जो अगले कुछ साल में चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध होगा। यूजर्स एप्पल स्टोर्स पर हेडसेट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस प्रोडक्ट को 4K स्क्रीन पर ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एप्पल ने विजन प्रो किया लांच, क्रेडिट- एप्पल
Apple WWDC Event And Launch of Apple Vision Pro: एप्पल (Apple) की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में जिस प्रोडक्ट का टेक वर्ल्ड के लोगों को बेसब्री से इतंजार था, उसकी झलक कंपनी ने दिखा दी है। Apple Vision Pro कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट है।जो कि एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। एप्पल विजन प्रो को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट कर सकते है। इसे रियल्टी बनाने में कंपनी पिछले 7 साल से काम कर रही थी, जिसमें दो 4K डिस्पले दिए गए हैं। कंपनी के लिए एप्पल विजन प्रो कितना मायने रखता है इसे इसी से समझा जा सकता है कि CEO टिम कुक ने एपल विजन प्रो को कंपनी के लिए एक नई शुरूआत बताया है। नौ साल पहले एप्पल वॉच के लांच के बाद कंपनी का यह सबसे यूनीक प्रोडक्ट है।
स्मार्टफोन और PC की जरूरत हो जाएगी खत्म
एप्पल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 2.90 लाख रु) रखी गई। जो अगले कुछ साल में चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध होगा। यूजर्स एप्पल स्टोर्स पर हेडसेट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस प्रोडक्ट को 4K स्क्रीन पर ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। लोग गेम खेल सकेंगे और स्ट्रीमिंग कंटेंट देख पाएंगे। जाहिर है एप्पल विजन प्रो के जरिए फ्यूचर डिवाइस पर काम कर रहा है। और इसकी सफलता के बाद स्मार्टफोन और पीसी की जरूरत कम हो जाएंगी। क्योंकि आप सारा काम विजन प्रो जैसे डिवाइस पर कर सकेंगे।
आंखों के इशारों पर चलेंगे ऐप
एप्पल विजन प्रो की सबसे हम खासियत यह है कि इसकी मदद से कई कमांड सिर्फ आंखों के इशारों से दिए जा सकेंगे। यही नहीं सिर के जरिए आइकॉन पर क्लिक भी किया जा सकेगा। ऐप्पल विजन प्रो स्की गॉगल्स के पेयर की तरह दिखता है। इसमें कस्टम लेंस दिए गए हैं, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का अनुभव देंगे। जाहिर है कि एप्पल, विजन प्रो के जरिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई क्रांति लाना चाहता है। अब देखना है कि जब ये दुनिया के चुनिंदा बाजार में उपलब्ध होगा तो यूजर्स इस पर कैसा रिस्पांस करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited