आंखों के इशारे से चलेगा Apple Vision Pro,स्मार्टफोन और PC की नहीं होगी जरूरत

Apple WWDC Event And Launch of Apple Vision Pro: एप्पल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 2.90 लाख रु) रखी गई। जो अगले कुछ साल में चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध होगा। यूजर्स एप्पल स्टोर्स पर हेडसेट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस प्रोडक्ट को 4K स्क्रीन पर ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एप्पल ने विजन प्रो किया लांच, क्रेडिट- एप्पल

Apple WWDC Event And Launch of Apple Vision Pro: एप्पल (Apple) की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में जिस प्रोडक्ट का टेक वर्ल्ड के लोगों को बेसब्री से इतंजार था, उसकी झलक कंपनी ने दिखा दी है। Apple Vision Pro कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट है।जो कि एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। एप्पल विजन प्रो को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट कर सकते है। इसे रियल्टी बनाने में कंपनी पिछले 7 साल से काम कर रही थी, जिसमें दो 4K डिस्पले दिए गए हैं। कंपनी के लिए एप्पल विजन प्रो कितना मायने रखता है इसे इसी से समझा जा सकता है कि CEO टिम कुक ने एपल विजन प्रो को कंपनी के लिए एक नई शुरूआत बताया है। नौ साल पहले एप्पल वॉच के लांच के बाद कंपनी का यह सबसे यूनीक प्रोडक्ट है।

स्मार्टफोन और PC की जरूरत हो जाएगी खत्म

End Of Feed