भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे Apple, iPhone 13 का रहा जलवा!

भारत में सितंबर के महीने में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Apple सबसे आगे रहा। इसके बाद सैमसंग रहा।

भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे Apple (Photo-UnSplash)

4 नवंबर: सितंबर तिमाही में देश में एप्पल ने 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत में प्रीमियम सेगमेंट का नेतृत्व किया। इसके बाद सैमसंग और वनप्लस का स्थान रहा। त्योहारी सीजन से पहले एक मजबूत चैनल द्वारा संचालित तिमाही के दौरान एप्पल भारत के स्मार्टफोन बाजार में 5 प्रतिशत की अपनी उच्चतम हिस्सेदारी पर पहुंच गया।
संबंधित खबरें
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, पहली बार, एक आईफोन (आईफोन 13) समग्र भारत स्मार्टफोन त्रैमासिक शिपमेंट रैंकिंग में सबसे ऊपर है।
संबंधित खबरें
रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने कहा, "प्राइस बैंड के लिहाज से प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और इससे ज्यादा) इस तिमाही के दौरान अब तक के सबसे ऊंचे 12 फीसदी शेयर पर पहुंच गया है।"
संबंधित खबरें
End Of Feed