Apple Let Loose Event: 18 महीने बाद लॉन्च हो रहा है iPad, खजाने में और क्या-क्या?
एप्प्ल आज होने वाले अपने इवेंट की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस इवेंट को एप्पल ने ‘लेट लूज’ (Apple Let Loose Event) नाम दिया है। इस साल का यह पहला एप्पल इवेंट है और लोग इस इवेंट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। नया iPad प्रो इस पूरे इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट है। एप्पल ने इस इवेंट को लेकर अधिकतर चीजें सीक्रेट रखने की कोशिश की है। आइये जानते हैं कि इस इवेंट में आपको क्या-क्या खास देखने को मिल सकता है।
एप्पल लेट लूज इवेंट 2024
Apple Let Loose Event: दुनिया भर में एप्पल के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एप्पल हर साल इवेंट का आयोजन कर अपने नए डिवाइसों को लॉन्च करता है। इस साल भी एप्पल अपने इवेंट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल एप्पल ने अपने इवेंट को लेट लूज (Apple Let Loose Event) नाम दिया है। इस इवेंट के केंद्र में एप्पल iPad प्रो होगा। एप्पल को सस्पेंस काफी पसंद है और इस इवेंट में लॉन्च होने वाले डिवाइसों के बारे में भी कंपनी ने अभी तक कुछ बहुत बड़ी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अफवाहों के अनुसार इस साल लॉन्च होने वाला iPad थोड़ा खास हो सकता है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कैसे? आइये आपको बताते हैं कि इस साल के एप्पल इवेंट में क्या-क्या खास होने वाला है।
इवेंट में क्या हो सकता है खास?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस इवेंट के केंद्र में iPad प्रो होगा। माना जा रहा है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPad में कंपनी OLED स्क्रीन प्रदान करेगी। यह पहली बार होगा जब किसी iPad में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। OLED स्क्रीन का इस्तेमाल करने से iPad प्रो में आपको बेहतर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, अफवाह यह भी है कि नया iPad प्रो मैकबुक प्रो जितना ही पावरफुल होगा। साथ ही नया iPad प्रो पिछले मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा स्लिम भी होगा। iPad प्रो के साथ ही एप्पल अपनी नई M4 चिप को भी लॉन्च कर सकता है। यह चिप M3 के मुकाबले परफॉरमेंस में बेहतर होगी और iPad को एक प्रोफेशनल टूल के रूप में पहचान देने में मदद करेगी। iPad प्रो लाइनअप के साथ-साथ iPad एयर लाइनअप को भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Visa Free Access: इस देश में जाने के लिए भारतीयों का नहीं लगेगा वीजा, सिर्फ करना होगा ये काम
कब, कैसे और कहां देखें इवेंट?
अमेरिकी समय के हिसाब से एप्पल का यह इवेंट सुबह 7 बजे शुरू होगा। भारत में आप इस इवेंट को शाम 7 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस इवेंट को आप एप्पल के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ Apple.com और एप्पल TV पर भी लाइव देख सकते हैं। यह इवेंट कुल 35 मिनट लंबा होगा और यह इवेंट पहले से रिकॉर्ड की गई एक वीडियो होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited