M4 Chip के साथ लॉन्च हुआ Mac Mini, भारत में इतनी है कीमत, जानें फीचर्स

apple Mac Mini Launched in India: M4 चिप वाले मैक मिनी में 10 कोर CPU, 10 कोर GPU, 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB तक का ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज है। Apple का कहना है कि यह M1 मॉडल की तुलना में 1.8 गुना तक CPU और 2.2 गुना तक GPU परफॉरमेंस देता है।

Mac Mini With M4 Chip

Mac Mini With M4 Chip: Apple ने अपने लेटेस्ट Mac मिनी को भारत में लॉन्च कर दिया है। मैक मिनी नए M4 और M4 Pro चिप्स से लैस है और इसमें एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है। M4 मॉडल अपने पुराने मॉडल की तुलना में 1.8 गुना फास्ट CPU परफॉर्मेंस और 2.2 गुना फास्ट GPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और भारत में कीमत के बारे में...

भारत में Mac Mini की कीमत

भारत में M4 चिप वाले मैक मिनी की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस कीमत पर 16GB की यूनिफाइड मेमोरी और 256GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज वाला वेरियंट आता है। इस मॉडल को 24GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। वहीं M4 प्रो चिप वाले वेरियंट की कीमत 24GB रैम और 512GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज की कीमत 1,49,900 रुपये है। मैक मिनी को फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी शिपिंग 8 नवंबर से शुरू होगी।

End Of Feed