एप्पल ने लॉन्च किया नया Mac Studio और Macbook Air, जानें कीमत और खास बातें

Apple MacBook Air, Mac Studio: मैकबुक एयर (2025) में 13 इंच (2,560×1,664 पिक्सल) और 15 इंच (2,880×1,864 पिक्सल) सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पिक्सल डेनसिटी 224ppi और 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप 6K रिजॉल्यूशन तक के दो बाहरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यह स्पैटियल ऑडियो और तीन-माइक ऐरे के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है।

Apple MacBook Air

Apple MacBook Air

Apple MacBook Air, Mac Studio: एप्पल ने बुधवार को अपने MacBook Air और Mac Studio डेस्कटॉप के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नया मैकबुक एयर फास्ट M4 चिप के साथ आता है। वहीं Mac Studio को को M4 Max और M3 Ultra चिप्स के साथ लॉन्च किया गया है। MacBook Air (2025) दो डिस्प्ले साइज में आता है, जिसमें 13 इंच और 15 इंच मॉडल शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Realme 14 Pro Lite 5G, कम कीमत में मिलेगा HyperImage+ कैमरा सिस्टम

MacBook Air (2025), Mac Studio: कीमत

भारत में MacBook Air (2025) की कीमत 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 99,900 रुपये से शुरू होती है । वहीं इसके 15 इंच वेरिएंट की कीमत 16GB+256GB मॉडल के लिए 1,24,900 रुपये से शुरू होती है। मैक स्टूडियो की कीमत भारत में 2,14,900 रुपये से शुरू होती है। एजुकेशन के लिए इसे 1,94,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

MacBook Air (2025): खासियत

मैकबुक एयर (2025) में 13 इंच (2,560×1,664 पिक्सल) और 15 इंच (2,880×1,864 पिक्सल) सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पिक्सल डेनसिटी 224ppi और 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप 6K रिजॉल्यूशन तक के दो बाहरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसे M4 चिप से लैस किया गया है, जिसमें 10-कोर CPU है जिसमें चार परफॉरमेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर हैं। लैपटॉप में 16-कोर न्यूरल इंजन, 8-कोर GPU और हार्डवेयर एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग के लिए सपोर्ट भी है।

MacBook Air (2025) को 24GB तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज का सपोर्ट है। यह स्पैटियल ऑडियो और तीन-माइक ऐरे के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है। लैपटॉप पर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 के साथ दो थंडरबोल्ट 4/USB 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 13 इंच वाले मैकबुक एयर में 53.8Wh और 15 इंच वाले वेरिएंट में 66.5Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी मिलती है।

Mac Studio: खासियत

M4 Max के साथ मैक स्टूडियो को वीडियो एडिटर, डेवलपर्स और क्रिएटिव यूजर जैसे पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 16-कोर CPU, 40-कोर GPU और फास्ट न्यूरल इंजन है। M4 Max 128GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का भी सपोर्ट करता है और इसमें बेहतर वीडियो प्रोसेसिंग के लिए मीडिया इंजन शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited