होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एप्पल ने लॉन्च किया नया Mac Studio और Macbook Air, जानें कीमत और खास बातें

Apple MacBook Air, Mac Studio: मैकबुक एयर (2025) में 13 इंच (2,560×1,664 पिक्सल) और 15 इंच (2,880×1,864 पिक्सल) सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पिक्सल डेनसिटी 224ppi और 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप 6K रिजॉल्यूशन तक के दो बाहरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यह स्पैटियल ऑडियो और तीन-माइक ऐरे के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है।

Apple MacBook AirApple MacBook AirApple MacBook Air

Apple MacBook Air

Apple MacBook Air, Mac Studio: एप्पल ने बुधवार को अपने MacBook Air और Mac Studio डेस्कटॉप के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नया मैकबुक एयर फास्ट M4 चिप के साथ आता है। वहीं Mac Studio को को M4 Max और M3 Ultra चिप्स के साथ लॉन्च किया गया है। MacBook Air (2025) दो डिस्प्ले साइज में आता है, जिसमें 13 इंच और 15 इंच मॉडल शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Realme 14 Pro Lite 5G, कम कीमत में मिलेगा HyperImage+ कैमरा सिस्टम

MacBook Air (2025), Mac Studio: कीमत

End Of Feed