iPhone यूजर्स की मौज, AI से लैस होगा Siri, एप्पल कर रहा लॉन्च की तैयारी
Apple GenAI-powered Siri: एप्पल सिरी में जेनरेटिव AI लागू करने पर हालिया प्रगति हुई है। एआई इंटीग्रेशन से सिरी को अधिक स्मार्ट और अधिक सहज बनाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिरी यूजर्स की प्राथमिकताओं को ऑप्टिमाइज कर सकता है।
Apple GenAI-powered Siri
Apple GenAI-powered Siri: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की जंग में अब एप्पल की एंट्री होने वाली है। एप्पल अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को एआई से लैस कर सकता है। सिरी को नए फीचर्स के साथ बड़ा अपग्रेड मिलेगा जो एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित होगा। नए अपडेट की घोषणा WWDC 2024 में किया जा सकता है।
AI की जंग में काफी पीछे है एप्पल
आईफोन निर्माता अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जंग में काफी पीछे है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियां एआई वर्ल्ड में राज कर रही हैं। लेकिन अब तक एप्पल ने ChatGPT, बार्ड या अन्य एआई टूल जैसे जेनरेटिव AI-आधारित चैटबॉट लॉन्च नहीं किया है।
एप्पल ने किया 8 हजार करोड़ का निवेश
आईफोन निर्माता ने कथित तौर पर अपने वॉयस असिस्टेंट में AI सुविधा देने के लिए के लिए 1 बिलियन डॉलर (8,318 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। दावा है कि सिरी के नए वर्जन के बाद वॉयस असिस्टेंट परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा।
AI सिरी में क्या होगा खास
हालांकि, एप्पल ने इस बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, लीकर yeux1122 ने अपने एक ब्लॉग में AI सिरी के फीचर्स की जानकारी दी है। ब्लॉग के अनुसार, एप्पल सिरी में जेनरेटिव AI लागू करने पर हालिया प्रगति हुई है। एआई इंटीग्रेशन से सिरी को अधिक स्मार्ट और अधिक सहज बनाने की उम्मीद है।
गेर-एप्पल डिवाइस में करेगा काम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिरी यूजर्स की प्राथमिकताओं को ऑप्टिमाइज कर सकता है। और उसी हिसाब से उनसे बातचीत कर सकता है। नए सिरी के साथ यूजर्स को रोबोटिक इंटरैक्शन से नहीं गुजरना पड़ता है। लीक्स के अनुसार, नया सिरी आईफोन के बिना भी कई सारे काम कर सकेगा। इसकी आईफोन पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। साथ ही इसे गेर-एप्पल डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। जैसे कि इसे थर्ड पार्टी ऐप और न्यू प्लेटफार्म के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है कि यूजर्स एप्पल के इको सिस्टम के साथ कैसे बातचीत करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited